VIRAL: जब पहली मंजिल से दीवार तोड़कर गिरी कार, खौफ से कांप उठे लोग; देखिए वीडियो

पुणे, महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक कार पार्किंग परिसर की पहली मंजिल से गिर गई.

VIRAL VIDEO car broke through a wall and fell from the first floor
जब पहली मंजिल से दीवार तोड़कर गिरी कार | Photo: X

VIRAL VIDEO: पुणे, महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक कार पार्किंग परिसर की पहली मंजिल से गिर गई. ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर डाल दिया, जिसके कारण कार नियंत्रण से बाहर हो गई और दीवार को तोड़ते हुए नीचे गिर गई. इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं. यह घटना रविवार सुबह 10 बजे के आसपास हुई और सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

ये है पूरा मामला

मामले के अनुसार, कार पार्किंग के एक बहुमंजिला परिसर की पहली मंजिल पर खड़ी थी. ड्राइवर ने वाहन को चलाने के दौरान गलती से इसे रिवर्स गियर में डाल दिया. इससे कार तेजी से पीछे की ओर बढ़ने लगी. कार ने दीवार को तोड़ दिया, जो इसे गिरने से रोकने में नाकाम रही, और वह पहली मंजिल से गिर गई. अचानक घबराहट और नियंत्रण खोने के कारण ड्राइवर समय पर गियर नहीं बदल सका, जिससे यह हादसा हुआ.

सोशल मीडिया पर भी उठे सवाल

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दीवार कार के टकराने के बाद चकनाचूर हो जाती है, जिससे निर्माण की मजबूती पर सवाल उठने लगे. स्थानीय निवासी और पास खड़े लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, ड्राइवर की मदद की और उसे प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई.

सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को लेकर चिंतित हैं और पार्किंग परिसर के निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं, साथ ही बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी दुनिया के असली बॉस...', फिजी के प्रधानमंत्री ने की खूब तारीफ; पढ़िए राबुका ने क्या-क्या कहा