वाशिंगटनः आज ईद से पहले का आखिरी जुमा है, और दुनिया भर से रमजान के जश्न और इफ्तार की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं को इफ्तार में शामिल होते देखा जा रहा है. इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार का आयोजन किया. यह आयोजन खास समय पर हुआ है, जब पश्चिम एशिया में इजराइल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है, और फिलिस्तीनी समुदाय को इस जंग के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही, अरब देशों के मुसलमान अमेरिका के इजराइल के समर्थन से नाराज हैं.
ट्रंप ने मुसलमान समाज का धन्यवाद किया
इफ्तार के बाद ट्रंप ने मुसलमान समाज का धन्यवाद किया और उनके समर्थन के लिए आभार जताया. ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार मुस्लिम समुदाय से किए गए वादों को पूरा कर रही है और मध्य पूर्व में स्थायी शांति लाने के लिए कूटनीतिक प्रयास कर रही है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन करने वाले हजारों मुस्लिम अमेरिकियों का भी धन्यवाद किया. व्हाइट हाउस के इस इफ्तार कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के नेता, राजनयिक और सरकारी अधिकारी शामिल हुए थे.
ट्रंप ने कहा, “नवंबर में मुस्लिम समुदाय ने हमारे साथ खड़ा होकर हमें समर्थन दिया था, और जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा. हम हर दिन मुस्लिम समुदाय से किए गए अपने वादों को पूरा कर रहे हैं. मेरा प्रशासन मध्य पूर्व में स्थायी शांति लाने के लिए ऐतिहासिक अब्राहम समझौते पर काम कर रहा है.”
2018 में भी ट्रंप ने पहला इफ्तार आयोजित किया था
अब्राहम समझौते के तहत इजराइल और कई अरब देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने के प्रयास किए गए थे. इस समय, जब ट्रंप का इफ्तार हुआ, पश्चिम एशिया में इजराइल और हमास के बीच संघर्ष अभी भी जारी था. अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में युद्धविराम के प्रयास किए गए थे, लेकिन यह गाजा में टूट चुका है, क्योंकि इजराइल हमास पर दबाव बना रहा है कि वह 7 अक्टूबर, 2023 को अपनी दक्षिणी सीमा पर हुए हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करे. 2018 में भी ट्रंप ने रमजान के दौरान पहला इफ्तार आयोजित किया था, और अब उनके इस इफ्तार की भी काफी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ेंः बैंकॉक में भयंकर भूंकप के झटकों से जमींदोद हो गई बिल्डिंग, 43 लोग लापता; देखिए वीडियो