रूस और यूक्रेन के बीच शांति की कोशिशों के बावजूद युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मॉस्को में एक लग्जरी ऑरस लिमोजिन कार में धमाका हुआ, जो कथित तौर पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की थी. यह विस्फोट रूसी सुरक्षा एजेंसी FSB के मुख्यालय के पास हुआ, जिससे कार में आग लग गई. घटना के बाद पास के बार से कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की. यह घटना लुब्यंका इलाके में FSB मुख्यालय के पास हुई. इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
बेलगोरोड क्षेत्र में जोरदार हमला
दूसरी ओर, यूक्रेन की सेना ने रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में जोरदार हमला किया. यूक्रेन ने ड्रोन, तोपखाने और सैनिकों के जरिए हमला किया, जिससे रूस के बीच हड़कंप मच गया. बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव के अनुसार, यूक्रेन ने 150 किलोमीटर लंबी सीमा के 20 से अधिक गांवों को निशाना बनाया. हालांकि, यूक्रेन की सेना ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है. पिछले साल, यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क इलाके के 1000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा किया था, लेकिन हाल ही में यह क्षेत्र उसके हाथ से निकलता जा रहा है. इसके पीछे उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद हो सकती है.
उत्तर कोरिया ने रूस को 3000 अतिरिक्त सैनिक भेजे
दक्षिण कोरिया की सेना ने हाल ही में खुलासा किया कि उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरुआत में रूस को 3000 अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि किम जोंग रूस की सेना का समर्थन कर रहे हैं. उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद से रूस ने यूक्रेनी सैनिकों को सीमा तक खदेड़ दिया. इस वजह से, जेलेंस्की की सेना ने बेलगोरोड में नया हमला शुरू किया. उत्तर कोरिया ने पहले रूस को 11,000 सैनिक भेजे थे. दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि जनवरी और फरवरी में भेजी गई यह टुकड़ी पहले भेजे गए सैनिकों से अलग थी. दक्षिण कोरिया का मानना है कि युद्ध में लगभग 4,000 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं.
यूक्रेन के पूर्वी शहर नीप्रो पर एक बड़ा ड्रोन हमला हुआ, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. इस हमले में ऊंची इमारतों को नुकसान पहुंचा और एक होटल तथा घरों में आग लग गई. रूस का दावा है कि उसे अन्य क्षेत्रों में भी बढ़त मिल रही है. शनिवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भी रूसी ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर, दोनों हाथों से एक साथ करता था फायर