जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पर्यटक जिप लाइन के रोमांच का आनंद ले रहा था, और वह बिना किसी जानकारी के आतंकी हमले के बीच से गुजर रहा था। कैमरे में कैद हुआ यह खौफनाक दृश्य साफ-साफ दिखाता है कि कैसे आतंकवादी खुलेआम गोलीबारी कर रहे थे, जबकि पर्यटक अपने वीडियो में व्यस्त था और उसे इस खौफनाक घटना का कोई आभास तक नहीं था।
वीडियो में क्या देखा गया?
वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक अपने कैमरे से जिप लाइन पर यात्रा का वीडियो बना रहा है, जबकि नीचे आतंकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी और भागते हुए लोग साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। एक वक्त ऐसा आता है जब कैमरे में एक व्यक्ति जमीन पर गिरते हुए दिखाई देता है, जिससे यह साफ लगता है कि उस व्यक्ति को गोली लग चुकी थी। यह दृश्य घटनास्थल की भयावहता को दिखा रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले का एक नया वीडियो सामने आया है।
— Neer 🇮🇳 (@Neer51355258) April 28, 2025
अहमदाबाद के ऋषि भट्ट घटनास्थल पर जिपलाइन की सवारी कर रहे थे और अपने कैमरे से वीडियो बना रहे थे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरे क्षेत्र में आतंकियों द्वारा कैसे हिंदुओं को मारा जा रहा है । pic.twitter.com/i43plqkV4N
पहलगाम में क्या हुआ था?
गौरतलब है कि बीती 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया और उन्हें पहचानने के बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली थी।
भारत ने अपनाया कड़ा रुख
इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भी वापस भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: डर से कांप रहे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, कहा- भारत कभी भी हमला कर सकता है, हमने अपनी सेना को...