इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत, कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
रॉयटर्स को दिए गए एक साक्षात्कार में आसिफ ने पुष्टि की कि पाकिस्तान ने संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेना को पूरी तरह से सतर्क कर दिया है और रणनीतिक निर्णय ले लिए हैं.
हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं
आसिफ ने कहा, "हमने अपनी सेना को सशक्त कर लिया है. हमला किसी भी समय हो सकता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसले पहले ही लिए जा चुके हैं."
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पाकिस्तान को भारतीय हमले की आशंका किन आधारों पर है. रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बारे में पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसियों ने सरकार को जानकारी दी है.
उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा, "पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और परमाणु हथियारों का उपयोग केवल तभी किया जाएगा, जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा मंडराएगा."
पाकिस्तान में उभरा आक्रामक तेवर
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व की ओर से लगातार भारत के खिलाफ तीखे बयान आए हैं. खासकर तब से, जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को लेकर भी पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू किया है.
यहाँ कुछ हालिया प्रमुख बयान:
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर
जनरल मुनीर ने पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी (PMA) में कैडेट्स की पासिंग आउट परेड के दौरान 'टू-नेशन थ्योरी' का हवाला देते हुए कहा, "मुसलमान और हिंदू जीवन के हर पहलू में अलग हैं — चाहे वह धर्म हो, संस्कृति हो या सोच. हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के लिए बलिदान दिया और हम जानते हैं कि उसकी रक्षा कैसे करनी है."
उनकी टिप्पणी को भारत-पाकिस्तान के बीच विचारधारा के स्तर पर बढ़ते तनाव के रूप में देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का रुख
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी मिलिट्री अकादमी में भाषण के दौरान भारत पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, "भारत बार-बार पाकिस्तान पर आतंकी हमलों के आरोप लगाकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह कर रहा है. बिना किसी निष्पक्ष जांच के पाकिस्तान पर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पाकिस्तान किसी भी तटस्थ और पारदर्शी जांच का स्वागत करता है."
शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.
तनाव बढ़ने के संकेत
विश्लेषकों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा बयानबाजी खतरे के स्तर को बढ़ा सकती है. भारत की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक सैन्य प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कूटनीतिक संकेत साफ हैं कि भारत, पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मान रहा है.
पाकिस्तान द्वारा अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखना इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र में एक बार फिर अनिश्चितता का माहौल बन रहा है.
परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर पाकिस्तान की ओर से दी गई चेतावनी भी इस तनाव को एक नए स्तर तक ले जाने वाली प्रतीत हो रही है.
ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान पर हमला करेगा भारत, मोदी ने ग्लोबल लीडर्स को बताया', न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया बड़ा दावा