Maharaj Series/ नई दिल्लीः आज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की सीरीज महाराज रिलीज होने वाली थी. लेकिन रिलीज से पूर्व ही इस पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है. आपको बता दें कि यह रोक गुजरात हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई.
धार्मिक भावनाओं को पहुंच रहा ठेस
इस सीरीज को लेकर हाई कोर्ट में याचिका फाइल की गई थी. इस याचिका से सीरीज पर रोक लगाने की मांग उठी. दरअसल सीरीज को लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का हवाला दिया गया है.
HC ने 'महाराज ' फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक, हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 14, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#MaharajMovie #HighCourt #Bharat24Digital@iPriyaSinha @palakprakash20 @RanjanaRawat21 @PreetiNegi_ pic.twitter.com/1YAfTjSHvT
सुर्खियों में है सीरीज
इस समय महाराज सीरीज काफी सुर्खिओं में हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकी हाई कोर्ट ने 18 जून तक सीरीज पर बैन लगा दिया है. महाराज फिल्म के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म वैष्णव समुदाय के एक धार्मिक प्रमुख के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में VHP ने अदालत से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अपील की थी, क्योंकि ये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
जयदीप अहलावत ने निभाई अहम भूमिका
जुनैद खान के साथ फिल्म महाराज में जयदीप अहलावत और शरवरी वाघ भी अहम किरदार निभा रहे हैं. महाराज के अलावा जुनैद एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस सई पल्लवी नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग जापान के खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है.
नेटफ्लिक्स का नहीं कोई जवाब
वहीं फिल्म को लेकर VHP द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार फिल्म को रिलीज से पहले उन्हें दिखाने की मांग की गई थी. हालांकि इसपर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का कोई जवाब सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़े: बॉम्बे HC ने करण जौहर की याचिका पर 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक