हाजीपुर स्टेशन: RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई, चोरी किया गया बच्चा 2 घंटे के अंदर हुआ बरामद

बिहार के हाजीपुर स्टेशन से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. वहां असम की रहने वाली एक महिला का बच्चा चोरी हो गया.

हाजीपुर स्टेशन: RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई, चोरी किया गया बच्चा 2 घंटे के अंदर हुआ बरामद

रिपोर्ट- प्रशांत झा: बिहार के हाजीपुर स्टेशन से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. वहां असम की रहने वाली एक महिला का बच्चा चोरी हो गया. लेकिन गनीमत यह रही की आरपीएफ और जीआरपी के लगभग 2 घंटे के मशक्कत के बाद बच्चे को खोज लिया गया. 

कड़ी मशक्कत के बाद मिला बच्चा 

दरअसल, बच्चा चोरी होने के बाद महिला स्टेशन के वेटिंग रूम के पास रो रही थी. जब जीआरपी थाना अध्यक्ष जय सिंह टीयू उसके पास पहुंचे तो उसने बताया कि उसका बच्चा गायब है. इसके बाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, जिसमें एक दूसरी महिला बच्चे को स्टेशन से ली जाती हुई दिखी. स्टेशन पुलिस ने तुरंत चारो तरफ चोर को पकड़ने के लिए अपने जाल बिछा दिए. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी. इसके तहत तमाम इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया. जीआरपी और आरपीएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर बच्चे और महिला की तलाशी में जुट गए. कैंपस में लगी गाड़ी वालों से और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाने लगी. जिससे बच्चा चोर महिला बच्चा को लेकर कहीं भी भागने में सफल नहीं हो पाई और उसे स्टेशन कैंपस से ही बच्चे के साथ दबोच लिया गया.

आरोपी महिला गिरफ्तार, जांच जारी 

आरपीएफ और जीआरपी की संजुक्त रूप से की गई त्वरित कार्रवाई के कारण ही बच्चा मिल सका है. असम की रहने वाली बबीता ने बताया कि 3 साल पहले वह भगवानपुर के रहने वाले सुबोध कुमार से लव मैरिज कर असम से वैशाली के भगवानपुर आई थी. उसका 2 साल का बच्चा सुदीप है जिसके साथ वह अपने घर असम जाने के लिए हाजीपुर स्टेशन पहुंची थी. जहां एक महिला उसके पास पहुंची और उससे बातचीत कर दोस्ती कर लिया और फिर बच्चे के साथ खेलने लगी. इसी बीच बबीता जब बाथरूम गई तो आरोपी महिला ने मौके देख बच्चे को लेकर फरार हो गई. पकड़ी गई आरोपी महिला ने बताया कि बच्चे को सोनपुर मेला घुमाने के लिए ले जा रही थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.