DRDO में साइंटिस्ट बनने का सुनहरा मौका, 55 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल

अगर आप विज्ञान और रक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है! रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट बी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है.

Golden opportunity to become a scientist in DRDO candidates up to 55 years can apply know full details
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

अगर आप विज्ञान और रक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है! रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट बी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी, जिसमें आकर्षक सैलरी और बेहतरीन अवसर दिए जाएंगे.

कौन कर सकता है आवेदन?

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

वर्क एक्सपीरियंस अनिवार्य है.

आयु सीमा:

पद के अनुसार 35 से 55 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

वेतनमान:

₹90,789 से ₹2,20,717 प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी.

आवेदन शुल्क:

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए : ₹100

एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए : कोई शुल्क नहीं

कैसे होगा चयन?

चयन पूरी तरह से इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अप्लाई लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

महत्वपूर्ण सूचना:

अगर आप DRDO में करियर बनाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें. यह एक शानदार अवसर है, जो आपको देश की रक्षा तकनीक में योगदान देने का मौका देगा. आवेदन से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज और पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ लें.

ये भी पढ़ें- 20 साल से बंद पड़े घर के खुलने पर उड़ गए होश, फ्रिज के अंदर मिली इंसान की खोपड़ी और हड्डियां