'जिन्ना जैसा सपना देख रहे ये', राहुल-संजय पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- दूसरा पाकिस्तान...

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह आरोप भी लगाया कि राहुल गांधी के साथ रहते हुए उनका जो "राहू" है, वह अब उद्धव ठाकरे के परिवार और पार्टी पर भी आ गया है.

Dream like Mohammad Ali Jinnah Pramod Krishnam on Rahul and Sanjay
आचार्य प्रमोद कृष्णम | Photo: ANI

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और संजय राउत पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि 1947 में भारत को तोड़ने का सपना मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था, और उसी तरह का सपना अब राहुल गांधी और संजय राउत मिलकर देख रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह आरोप भी लगाया कि राहुल गांधी के साथ रहते हुए उनका जो "राहू" है, वह अब उद्धव ठाकरे के परिवार और पार्टी पर भी आ गया है.

'देश को तोड़ने की साजिश'

आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना था कि संजय राउत और राहुल गांधी मिलकर देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. उनका मानना है कि इन दोनों को यह समझ में आ गया है कि अब भारत की जनता उनके इरादों को समझ चुकी है और उन्हें कभी समर्थन नहीं मिलेगा. उनका उद्देश्य देश में एक और पाकिस्तान बनाने का है, और इसके लिए वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.

राहुल गांधी पर पहले भी बोला था हमला

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस अब लगभग खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की "दुकान" बंद होने वाली है, क्योंकि अब न तो वहां कोई सौदा बचा है और न ही कोई ग्राहक. कांग्रेस की इस स्थिति के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि कांग्रेस तभी बच सकती है, जब राहुल गांधी को हटाया जाए. उनका कहना था कि राहुल गांधी को न तो भारतीय संस्कृति की समझ है और न ही समाज की वास्तविकता का, यही वजह है कि कांग्रेस हर चुनाव में हार का सामना कर रही है.

ये भी पढ़ेंः कोर्ट का आदेश भी ताक पर! ट्रंप ने चलाई अपनी मर्जी, 261 अप्रवासी नागरिकों को भेजा 'सुपरमैक्स' जेल