Weather Update: गर्मी के 'तेवर' से मार्च पस्त, 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा; इन राज्यों में मौसम का कहर

झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र में अत्यधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Weather Update March is devastated by the heat temperature crossed 42 degrees
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

भारत के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का सामना किया जा रहा है, जिससे जीवन प्रभावित हो रहा है. झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र में अत्यधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव की चेतावनी जारी की है, और लोगों से अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है. आइए जानते हैं, इन राज्यों में गर्मी के हालात और उनसे बचने के उपाय.

झारखंड में लू का प्रकोप

  • झारखंड के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है.
  • चाईबासा में तापमान 41°C तक पहुंच चुका है, जो सामान्य से 7.6°C अधिक है.
  • सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद और बोकारो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
  • राहत की उम्मीद 19 मार्च के बाद है, जब बारिश और आंधी से तापमान में गिरावट आ सकती है.

कर्नाटक में गर्मी से तांडव

  • कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों में भीषण गर्मी ने स्थिति को और विकट बना दिया है.
  • कलबुर्गी के ऐनापुर होबली गांव में 42.8°C तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
  • 15 से 17 मार्च के बीच तापमान में और वृद्धि की संभावना है.
  • कर्नाटक में 18 और 19 मार्च को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.

पश्चिम बंगाल में लू का असर

  • पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से में लू की स्थिति बिगड़ रही है.
  • पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम में तापमान 40°C के आसपास है.
  • कोलकाता में अधिकतम तापमान 34.1°C (सामान्य से 5°C अधिक) दर्ज किया गया है.
  • 18 मार्च तक लू का प्रकोप जारी रहेगा, लेकिन 20 मार्च के बाद बारिश से राहत मिल सकती है.

ओडिशा में भीषण गर्मी

  • ओडिशा के कई हिस्सों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ चुका है.
  • झारसुगुड़ा में 41.8°C तापमान दर्ज किया गया है.
  • संबलपुर, मयूरभंज और अन्य जिलों में लू की चेतावनी दी गई है.
  • अंगुल, बोलांगीर और टिटलागढ़ में भी तापमान 40°C के पार पहुंच चुका है.

महाराष्ट्र में गर्मी का कहर

  • महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में तापमान काफी बढ़ गया है.
  • चंद्रपुर में 41.4°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक है.
  • ब्रह्मपुरी, सोलापुर और वर्धा में भी 41°C के पार तापमान दर्ज किया गया है.
  • नमी की कमी के कारण गर्मी और भी असहनीय हो रही है, और फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं है.

गर्मी से बचने के उपाय

  • धूप से बचें: दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में बाहर निकलने से बचें.
  • पानी पिएं: गर्मी से बचने के लिए खूब पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें.
  • सतर्कता बरतें: हल्के, सूती कपड़े पहनें और बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का खास ध्यान रखें.
  • सुरक्षा: बाहर जाते समय सिर को ढकें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 17 March 2025: शुक्रादित्य राजयोग का असर, मीन से मकर तक इन राशियों के लिए खास दिन!