प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान संविधान में संशोधन को लेकर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार की चार पीढ़ियों ने समय-समय पर भारतीय संविधान का अपमान किया है.
जवाहर लाल नेहरू सहित गांधी परिवार के चार सदस्यों ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया
विपक्ष के इस दावे पर कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो संविधान फिर से लिखा जाएगा, डीडी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा, "संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाला पहला व्यक्ति यह परिवार है. पंडित नेहरू ने पहला संशोधन लाया था, जिसका उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करना था. तब उनकी बेटी (इंदिरा गांधी) ने एक संशोधन लाकर अदालत के फैसले को पलट दिया. फिर उनके बेटे (राजीव गांधी) ने आकर शाह बानो के फैसले को पलट दिया उन्होंने संविधान बदल दिया. वे मीडिया को प्रतिबंधित करने के लिए एक कानून लाए."
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित अध्यादेश फाड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की
पीएम मोदी ने कहा, "फिर उनके बेटे (राहुल गांधी) आए. संविधान के अनुसार गठित कैबिनेट ने एक निर्णय लिया और एक 'शहजादा' आया और सार्वजनिक रूप से कैबिनेट के फैसले को फाड़ दिया. बाद में, कैबिनेट ने भी अपने फैसले को पलट दिया."
उन्होंने कहा, "मैं बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान सभा के माननीय सदस्यों का अत्यंत सम्मान करता हूं जिन्होंने ऐसा संविधान बनाया, जिसने एक चाय बेचने वाले को प्रधान मंत्री बनने का मौका दिया. यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है. शासन चलाने के लिए संविधान सबसे बड़ा ग्रंथ है. मैं लंबे समय से भारतीय संविधान का जश्न मना रहा हूं.''
मेरा मानना है कि मेरा पद एक जिम्मेदारी है- मोदी
उन्होंने कहा, "ज्यादातर राजनेता सत्ता, पद और प्रतिष्ठा में खोए हुए हैं; मैं इससे बहुत दूर हूं. मेरा मानना है कि एक पद एक जिम्मेदारी है; यह प्रतिष्ठा के लिए नहीं बल्कि अपना जीवन बिताने के लिए है."
पीएम मोदी ने देश और भारत के पूर्वी हिस्से में महिला शक्ति को आने वाले 25 वर्षों में भारत की प्रगति के लिए दो निर्णायक कारक करार दिया.
पीएम ने कहा, "मैं आने वाले 25 वर्षों में भारत की प्रगति के लिए दो निर्णायक कारक देखता हूं. पहला भारत का पूर्वी हिस्सा, जैसे ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश, जो देश का विकास इंजन बन जाएगा. दूसरा है हमारे देश की महिला शक्ति और जिस तरह से उनकी क्षमता सामने आ रही है, जब मैं कहता हूं कि मैं 3 करोड़ लखपति दीदी बनाऊंगा, तो मुझे विश्वास है कि मुझे बस अवसर प्रदान करना है और गांव की बहनें लखपति दीदी बन जाएंगी.''
चौथे चरण के चुनाव से साफ हो गया है कि भारतीय गठबंधन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है
प्रधानमंत्री ने कहा, "चौथे चरण के चुनाव में भारतीय गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. अब जो चरण शुरू हुए हैं, वे हमें 400 के पार जाने की ताकत दे रहे हैं. आज भी, मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने, जी भरकर वोट करनेके लिए कहूंगा. देश के लिए हम और भी आश्वस्त हो रहे हैं कि अगले चरणों में हम 400 सीटों का अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे.''