ट्रम्प अब अमेरिकी नागरिकता के लिए वसूलेंगे 44 करोड़ रुपये, 2 हफ्ते में शुरू करेंगे गोल्ड वीजा प्लान

ट्रम्प ने ‘गोल्ड कार्ड’ को EB-5 वीजा प्रोग्राम का विकल्प बताया और कहा कि भविष्य में 10 लाख गोल्ड कार्ड बेचे जाएंगे. फिलहाल अमेरिकी नागरिकता के लिए EB-5 वीजा प्रोग्राम सबसे आसान रास्ता है.

ट्रम्प अब अमेरिकी नागरिकता के लिए वसूलेंगे 44 करोड़ रुपये, 2 हफ्ते में शुरू करेंगे गोल्ड वीजा प्लान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फाइल फोटो.

वाशिंगटन डीसी (अमेरिाक) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब अपने देश की नागरिकता देने के लिए 5 गुना पैसा वसूलने की तैयारी में हैं. वह दो हफ्ते में गोल्ड प्लान शुरू करने वाले हैं. इसके लिए 5 मिलियन (44) करोड़ रुपये चुकाने होंगे. ट्रम्प ने इसे EB-5 वीजा प्रोग्राम का विकल्प बताया है और इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा होने की बात कही है. 

राष्ट्रपति ट्रम्प अमेरिका की नागरिकता देने के बदले 5 गुना ज्यादा पैसा वसूल करने वाले हैं. ट्रम्प ने मंगलवार को ‘गोल्ड कार्ड’ नाम से एक नए वीजा प्रोग्राम को शुरू करने का ऐलान किया. इसे 5 मिलियन डॉलर (44 करोड़ भारतीय रुपए) में खरीदा जा सकता है. ट्रम्प ने इसे अमेरिकी नागरिकता का रास्ता बताया है.

ट्रम्प ने ‘गोल्ड कार्ड’ को EB-5 वीजा प्रोग्राम का विकल्प बताया और कहा कि भविष्य में 10 लाख गोल्ड कार्ड बेचे जाएंगे. फिलहाल अमेरिकी नागरिकता के लिए EB-5 वीजा प्रोग्राम सबसे आसान रास्ता है. इसके लिए लोगों को 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.75 करोड़ रुपए) देने होते हैं.

ट्रम्प ने कहा कि यह वीजा कार्ड अमेरिकी नागरिकता के रास्ते खोलेगा. इसे खरीदकर लोग अमेरिका आएंगे और यहां बहुत ज्यादा टैक्स भरेंगे. उन्होंने दावा किया कि यह प्रोग्राम बहुत सफल होगा और इससे राष्ट्रीय कर्ज का भुगतान जल्द हो सकता है.

यह भी पढ़ें : केजरीवाल को राज्यसभा भेजने की अटकलें तेज, AAP ने संजीव अरोड़ा को बनाया लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार

ग्रीन कार्ड के जैसे स्पेशल राइट भी मिलेगा

ट्रम्प ने मंगलवार को वीजा प्रोग्राम से जुड़े एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत करते हुए कहा कि गोल्ड वीजा कार्ड नागरिकों को ग्रीन कार्ड जैसा स्पेशल राइट देगा. उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के 2 हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. ट्रम्प ने यह भी कहा कि नई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी जल्द ही आएगी.

इस दौरान उनके साथ कॉमर्शियल सेक्रटरी हॉर्वड लुटनिक भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि नए वीजा प्रोग्राम से देश में निवेश बढ़ेगा, इसके साथ ही EB-5 से जुड़ी धोखाधड़ी रुकेगी और नौकरशाही पर लगाम लगेगी.

35 साल पुरानी व्यवस्था बदलेंगे ट्रम्प

अमेरिका में स्थाई तौर पर रहने के लिए ग्रीन कार्ड की जरूरत होती है. इसके लिए EB-1, EB-2, EB-3, EB-4 वीजा प्रोग्राम हैं लेकिन EB-5 वीजा प्रोग्राम सबसे ज्यादा बेहतर है. यह 1990 से लागू है. इसमें शख्स किसी रोजगार देने वाले न्योक्ता से नहीं बंधे होते हैं और अमेरिका में कहीं भी रहकर काम या फिर पढ़ाई कर सकते हैं. इसे हासिल करने में 4 से 6 महीने लगते हैं.

EB-4 वीजा प्रोग्राम का मकसद विदेशी निवेश हासिल करना है. इसमें लोगों को किसी ऐसे बिजनेस में 1 मिलियन डॉलर का निवेश करना होता है, जो कम से कम 10 नौकरियां पैदा करता हो. यह वीजा प्रोग्राम निवेशक, उसकी पति या पत्नी और 21 साल के कम उम्र के बच्चों को अमेरिकी स्थाई नागरिकता देते हैं.

भारतीय लोगों पर क्या असर होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक वे भारतीय जो अमेरिकी नागरिकता लेने के लिए EB-5 प्रोग्राम पर निर्भर थे, उनके लिए ‘ट्रम्प वीजा प्रोग्राम’ काफी महंगा पड़ सकता है. EB-5 कार्यक्रम को खत्म करने से लंबे ग्रीन कार्ड बैकलॉग में फंसे स्किल्ड भारतीय प्रोफेशनल्स को भी नुकसान हो सकता है.

भारतीय आवेदकों को पहले से ही रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड कैटेगरी के तहत दशकों तक इंतजार करना पड़ता है. गोल्ड कार्ड की शुरुआत के साथ, इमिग्रेशन सिस्टम उन लोगों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है जो भारी कीमत नहीं चुका सकते.

यह भी पढे़ं : अमेरिका ने भारत की 4 ऑयल एक्सपोर्ट कंपनियों पर बैन लगाया, ईरान से व्यापार करने पर लिया बड़ा एक्शन