दिन-रात जाति-जाति करके कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया हैः किरेन रिजिजू

    आज संसद मानसून सत्र का आंठवा दिन हैं. आज सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष फिर अग्निवीर, NEET विवाद और रेल हादसों पर घेर सकता है. बता दें कि बीते दिन सदन की कार्यवाही में अग्निवीर और जातिगत जनगणना का मुद्दा विपक्ष द्वारा उठाया गया था

    दिन-रात जाति-जाति करके कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया हैः किरेन रिजिजू
    दिन-रात जाति-जाति करके कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया हैः किरेन रिजिजू- फोटोः Sansad TV

    नई दिल्लीः आज संसद मानसून सत्र का आंठवा दिन हैं. आज सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष फिर अग्निवीर, NEET विवाद और रेल हादसों पर घेर सकता है. बता दें कि बीते दिन सदन की कार्यवाही में अग्निवीर और जातिगत जनगणना का मुद्दा विपक्ष द्वारा उठाया गया था. जिसके बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच बहस हुई.

    अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना

    बता दें कि बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि आपके बोलने के लिए पर्ची आती है. उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती. ठाकुर ने फिर कहा- आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है.  जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं. इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया. अखिलेश भी बोले- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है.

    देश को टूटने नहीं देंगे हम, देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो हरकत की है मैं उसकी निंदा करता हूं. कांग्रेस दिन-रात जाति-जाति करती रहती है. कांग्रेस ने जाति पूछ-पूछकर देश को बांटने की साजिश की है और जब सदन में जाति की बात हुई तो वह (राहुल गांधी) हंगामा कर रहे हैं. इन लोगों ने देश को कमजोर करने के लिए एक साजिश रची हुई है. देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं. राहुल गांधी को किसने हक दिया कि वह सबसे जाति के बारे में पूछे और उनसे कोई उनकी जाति के बारे में नहीं पूछ सकता.  ये गंभीर मामला है. हम देश को टूटने नहीं देंगे, हम देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. "

    यह भी पढ़े: 'यह बदतमीजी है, उनसे यह उम्मीद नहीं थी'- अनुराग ठाकुर की संसद में राहुल पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष हमलावर

    भारत