'कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया...', बोले बीजेपी नेता बृजभूषण

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बृजभूषण शरण ने रविवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव का समर्थन किया.

    Congress Article 356 BJP Brij Bhushan backing One Nation One Election
    बृजभूषण | ANI

    अयोध्याः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बृजभूषण शरण ने रविवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में समय से पहले चुनाव हुए. 

    'नरेंद्र मोदी देश के हित में सोच-समझकर निर्णय ले रहे'

    उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होते हैं. बृजभूषण ने कहा, "स्वतंत्रता के बाद, शुरू में चुनाव एक साथ होते थे. हालांकि, कांग्रेस ने चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने के लिए अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया, जिससे अनिर्धारित चुनाव आवश्यक हो गए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हित में सोच-समझकर निर्णय ले रहे हैं. बार-बार चुनाव होने से आदर्श आचार संहिता लागू होती है, जिससे विकास संबंधी गतिविधियां बाधित होती हैं." 

    आपको बता दें कि इस साल सितंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसमें 100 दिनों की समय सीमा के भीतर लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने की बात कही गई थी. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में सिफारिशों का विस्तृत विवरण दिया गया था. मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की सराहना करते हुए इसे भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

    'क्या उन्होंने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या नहीं की?'

    दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "कांग्रेस अपनी गलतियों का प्रायश्चित करके लोगों में अपना खोया हुआ विश्वास वापस पा सकती है. उन्होंने पूरा लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण पर लड़ा, क्या उन्होंने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या नहीं की?" 

    उन्होंने लोकसभा में भारतीय संविधान की 75 साल की यात्रा पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कांग्रेस अपने ही 'हवा महल' में रह रही है, जहां उन्हें लगता है कि वे जो कहते हैं वही सच है. उन्होंने जो गलतियां की हैं, उसका नतीजा यह है कि आज उनके लिए 150 सीटें जीतना भी मुश्किल हो गया है." 

    ये भी पढ़ेंः पहली बार राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग, वसुन्धरा राजे ने जताया टीम का आभार

    भारत