चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग? जानें भारत के मुकाबले और पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगी. बीसीसीआई द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं खेलेगी, बल्कि भारत के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग? जानें भारत के मुकाबले और पूरा शेड्यूल
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी की प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा | Photo- ANI

नई दिल्ली : क्रिकेट प्रेमियों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है. इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत आज, 19 फरवरी से होने जा रही है. मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. आठ साल बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दोबारा आयोजित हो रहा है, जिसमें दुनिया की टॉप 8 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी.

यह भी पढ़ें : अवैध भारतीय प्रवासियों को कोस्टा रिका भेजेगा अमेरिका, ट्रंप के फैसले से मचा हड़कंप

भारत कब और कहां खेलेगा अपने मुकाबले?

भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगी. बीसीसीआई द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं खेलेगी, बल्कि भारत के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

कहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लाइव मुकाबले?

क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं:

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क – टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ लाइव टेलीकास्ट

डिज्नी हॉटस्टार – मोबाइल और लैपटॉप पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
न्यूज 18 वेबसाइट – लाइव स्कोर और पल-पल के अपडेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के मुकाबलों का शेड्यूल

यह भी पढे़ं : F-35 फाइटर जेट की विश्वसनीयता पर उठे सवाल, इसे भारत को क्यों बेचना चाहता है अमेरिका?

तारीख    मुकाबला    स्थान    समय (IST)

20 फरवरी    भारत बनाम बांग्लादेश    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम    दोपहर 2:30 बजे
23 फरवरी    भारत बनाम पाकिस्तान    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम    दोपहर 2:30 बजे
2 मार्च    भारत बनाम न्यूजीलैंड    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम    दोपहर 2:30 बजे

सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले

तारीख    मुकाबला    स्थान
4 मार्च    पहला सेमीफाइनल    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
5 मार्च    दूसरा सेमीफाइनल    गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च    फाइनल    गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो मैच दुबई में होगा)
टूर्नामेंट में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
भारत

पाकिस्तान (मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन)
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
न्यूजीलैंड
दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश
अफगानिस्तान

यह भी पढे़ं : 'हम विकास अघाड़ी नहीं, महाराष्ट्र सरकार में सब ठीक है'— एकनाथ शिंदे ने कोल्ड वार की बात खारिज की

क्या भारत इस बार खिताब जीत पाएगा?

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम संतुलित और मजबूत नजर आ रही है. हालांकि, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी किसी को आसानी से जीतने नहीं देंगे.

क्या भारत पाकिस्तान में खेलेगा?

बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है. इसलिए भारत के सभी मुकाबले दुबई में होंगे. अगर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है, तो यह मुकाबला भी दुबई में ही आयोजित होगा.

क्रिकेट फैंस के लिए तैयार रहें!

अगर आप क्रिकेट के जबरदस्त मुकाबले देखने के शौकीन हैं, तो 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच दोगुना होने वाला है. सभी भारतीय फैंस 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले मुकाबले का इंतजार कर सकते हैं. 

यह भी पढे़ें : ज़ेलेस्की से बातचीत को तैयार हुए पुतिन, रूस-यूक्रेन युद्ध पर जल्दी हो सकता है बड़ा फैसला