ज़ेलेस्की से बातचीत को तैयार हुए पुतिन, रूस-यूक्रेन युद्ध पर जल्दी हो सकता है बड़ा फैसला

हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित बैठक में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया था, जिससे जेलेंस्की ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोई भी शांति समझौता यूक्रेन की सहमति के बिना मान्य नहीं होगा.

ज़ेलेस्की से बातचीत को तैयार हुए पुतिन, रूस-यूक्रेन युद्ध पर जल्दी हो सकता है बड़ा फैसला
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेस्की.

मॉस्को/कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर एक नया मोड़ आ सकता है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत के लिए अपनी तत्परता जाहिर की है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पुतिन शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन जेलेंस्की की वैधता को लेकर कुछ मुद्दे बने हुए हैं.

हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित बैठक में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया था, जिससे जेलेंस्की ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोई भी शांति समझौता यूक्रेन की सहमति के बिना मान्य नहीं होगा.

यूरोपीय संघ ने अमेरिका के साथ मिलकर सहयोग बढ़ाने की बात कही
यूरोपीय संघ (EU) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अमेरिकी राजदूत कीथ केलॉग से मुलाकात कर यूक्रेन को और अधिक समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा, "हम यूक्रेन में स्थायी शांति लाने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."

लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ने अब तक 145 अरब डॉलर की सहायता दी है, जिसमें 52 अरब डॉलर की सैन्य मदद शामिल है. यह राशि अमेरिका के समर्थन के बराबर है और यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में मददगार होगी.

रूस-अमेरिका के बीच वार्ता, सऊदी अरब बना मेजबान

सऊदी अरब में मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच अहम बैठक हुई. इस वार्ता में अमेरिका की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और मध्य पूर्व के विशेष दूत स्टीव विटकोफ शामिल हुए, जबकि रूस की ओर से वरिष्ठ राष्ट्रपति सहायक यूरी उशाकोव मौजूद थे.

इस बैठक के दौरान सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुसाद बिन मोहम्मद अल-ऐबान ने भी हिस्सा लिया. इस वार्ता को दोनों देशों के बीच संवाद की एक नई शुरुआत माना जा रहा है, जो यूक्रेन युद्ध के भविष्य को प्रभावित कर सकती है.

क्या जल्द होगा युद्ध का अंत?

इन हालिया घटनाक्रमों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच किसी शांति समझौते की दिशा में आगे बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, जेलेंस्की और पुतिन की संभावित वार्ता के नतीजे क्या होंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन वैश्विक मंच पर बढ़ती कूटनीतिक हलचल यह संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

यह भी पढे़ं : 'हम विकास अघाड़ी नहीं, महाराष्ट्र सरकार में सब ठीक है'— एकनाथ शिंदे ने कोल्ड वार की बात खारिज की