संसद में हाथापाई का मामला : BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत की हालत ठीक, दर्ज कराई शिकायत

    एनडीए और इंडिया ब्लॉक के दोनों सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था, जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें दो भाजपा सांसद घायल हो गए. कांग्रेस ने भी धक्का देने के आरोप लगाए हैं.

    संसद में हाथापाई का मामला : BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत की हालत ठीक, दर्ज कराई शिकायत
    दिल्ली के डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती घायल बीजेपी सांसदों से मिलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह | Photo- ANI

    नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद, प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत, जो गुरुवार को संसद में हाथापाई के बाद घायल हो गए थे, अस्पताल अधिकारियों के अनुसार दोनों नेताओं के हालात स्थिर और सामान्य हैं.

    राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "कल प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट ठीक हैं. कुछ रिपोर्ट आज आएंगी."

    यह भी पढे़ं : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की एकता और सौहार्द की अपील, नफरत के नए-नए मुद्दे खोजने से बचने को कहा

    संसद में विरोध-प्रदर्शन के दौरान घायल हुए थे

    एनडीए और इंडिया ब्लॉक के दोनों सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था, जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें दो भाजपा सांसद घायल हो गए.

    भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक अन्य सांसद को धक्का दिए जाने के बाद वह घायल हो गए, जो बाद में उनके ऊपर गिर गए. सारंगी ने दावा किया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, जब एक अन्य सांसद (एमपी) उन पर गिर गए, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई. उन्हें एम्बुलेंस में इलाज के लिए ले जाया गया.

    राहुल गांधी के धक्के से एक सांसद उन पर गिरे : सारंगी

    सारंगी ने संवाददाताओं से कहा, "मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक साथी सांसद को धक्का दे दिए. वह सांसद मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं भी गिर गया."

    दोनों सांसदों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद, गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया है, दोनों दलों के नेताओं ने संसद परिसर में कथित हाथापाई को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

    अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ "हमला और उकसावे" का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.

    यह भी पढे़ं : दिल्ली में पारा गिरने से और बढ़ा सर्दी का सितम, देश के ज्यादातर हिस्से शीतलहर की जद में

    भारत