BJP को जल्द मिल सकता है नया कार्यकारी अध्यक्ष, संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जा सकता फैसला

    लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद और मोदी 3.0 कैबीनेट के मंत्री बनने के बाद अब पार्टी को नए राष्ट्रिय अध्यक्ष की तलाश है. बता दें कि पार्टी को जल्द ही नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल सकता है. इसका फैसला पीएम मोदी के इटली दौरे से वापसी के बाद लिया जा सकता है.

    BJP को जल्द मिल सकता है नया कार्यकारी अध्यक्ष, संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जा सकता फैसला
    BJP को जल्द मिल सकता है नया कार्यकारी अध्यक्ष- फोटोः सोशल मीडिया

     नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद और मोदी 3.0 कैबीनेट के मंत्री बनने के बाद अब पार्टी को नए राष्ट्रिय अध्यक्ष की तलाश है. बता दें कि पार्टी को जल्द ही नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल सकता है. इसका फैसला पीएम मोदी के इटली दौरे से वापसी के बाद लिया जा सकता है.

    संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा फैसला

    बता दें कि बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक पीएम मोदी के इटली दौरे के बाद हो सकती है. वहीं इसी बैठक में  कार्यकारी अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. बीजेपी में संसदीय बोर्ड ही कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के बारे में फैसला लेता है. 

    जेपी नड्डा को मिला स्वास्थ्य मंत्रालय का पद

    आपको बता दें कि फिलहाल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ही हैं. लेकिन उन्हें शपथ समारोह के एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा सौंपते हुए मंत्रीपरिषद में शामिल किया गया है. ऐसे में एक ही व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता है. हालांकि संसदीय बोर्ड नड्डा को संगठन चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहते हुए एक कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति भी कर सकता है. 

    बीजेपी के संविधान के अनुसार 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन चुनाव पूरे होने पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है. इस चुनाव के लिए जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा जो कि करीब छह महीने तक चलेगा. इस तरह नए अध्यक्ष का चुनाव दिसंबर में या फिर जनवरी में होने की संभावना है.

    गृह मंत्रालय से पूर्व संभाला था अध्यक्ष पद

    आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी 2.0 में अपना पद संभालने से पूर्व भाजपा के अध्यक्ष के रुप में कार्य किया है. ऐसे में उन्होंने कहा था कि अध्यक्ष की उनकी जिम्मेदारी किसी और को दे दी जाए. तब संसदीय बोर्ड ने 17 जून 2019 को नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था और राजनाथ सिंह ने बोर्ड के फैसले की जानकारी दी थी. नड्डा ने 20 जनवरी 2020 में पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम संभाला था और उनका कार्यकाल इस साल जनवरी में पूरा हो गया था. लेकिन आम चुनावों के मद्देनजर नड्डा को इस साल जून अंत तक विस्तार दिया गया था.

    यह भी पढ़े: NEET PG एडमिट कार्ड 2024 अगले सप्ताह होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    भारत