रायपुर/नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ नगर निमग चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिया है. पार्टी सभी 10 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं पार्टी ने 49 में से 36 नगरपालिका सीटें जीत कर बड़ी जीत दर्ज की है.
भाजपा ने राज्य के सभी 10 नगर निगम चुनावों की सीट जीत कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. साथ ही नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी भगवा पार्टी आगे है.
यह भी पढे़ं : ज्यादातर मर्दों को नहीं पता कि महिलाएं किस उम्र में बेहद खूबसूरत लगती हैं, एक सर्वे ने खोला राज
रायगढ़ में भाजपा को 33 वार्डों में जीत मिली है
रायगढ़ के नगर निगम चुनाव में भाजपा 33 वार्ड जीते हैं. वहीं, कांग्रेस 12 वार्डों में ही सिमट कर रह गई. एक वार्ड में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जीत हासिल की है. वहीं, 2 निर्दलीय भी जीते हैं. रायगढ़ में करीब 69.68 फीसदी मतदान हुआ है. यहां मेयर के लिए 7 और वार्ड पार्षद के लिए 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे.
रायपुर में भाजपा की 15 साल बाद वापसी हुई है. इसने नगर निगम की सभी 10 सीटें जीत ली हैं. वहीं, 49 नगरपालिका में 36 पर भाजपा की जीत हुई है, जबकि 7 में कांग्रेस, 1 में आम आदमी पार्टी और 5 निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.
गौरतलब है कि 10 नगर निगमों में मेयर और पार्षदों के साथ 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद के चुनाव हुए हैं.
यह भी पढे़ं : वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स रोहित, क्रिस गेल ने नहीं, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया है
भाजपा के एक चाय वाले प्रत्याशी ने मेयर पद जीता
वहीं, यहां से भाजपा के चाय की दुकान चलाने वाले मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने जीत दर्ज की है. जीवर्धन ने कांग्रेस प्रत्याशी जानकी काटजू को 34,000 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. वह जीत का श्रेय रायगढ़ की जनता दे रहे हैं.
साथ ही उन्होंने सीएम विष्णु देव साय और रायगढ़ विधायक एवं राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वे रायगढ़ के महापौर के रूप में विकास का काम करेंगे.
यह भी पढे़ं : वेंटिलेटर पर चल रहे BSNL को मिली बड़ी ऑक्सीजन, 17 साल बाद हुआ कंपनी को करोड़ों का मुनाफा