'मानवता पर कलंक', भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजने पर अमेरिका पर भड़कीं उमा भारती

उन्होंने निर्वासित लोगों पर लगाए गए प्रतिबंधों की भी आलोचना की और कहा कि यह "अमेरिकी शासन की क्रूरता और अमानवीयता" को दिखाता है.

'मानवता पर कलंक', भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजने पर अमेरिका पर भड़कीं उमा भारती
बीजेपी नेता उमा भारती, प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली : सीनियार भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता उमा भारती ने शनिवार को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़े भारतीय नागरिकों को वापस भेजने के लिए अमेरिकी प्रशासन की निंदा की और इसे "शर्मनाक" और "मानवता पर धब्बा" बताया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री भारती ने एक्स पर पोस्ट किया, "अवैध भारतीय अप्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़े हुए अमेरिका से वापस भेजना बेहद शर्मनाक और मानवता पर धब्बा है. अमेरिकी सरकारों ने रेड इंडियन और अमेरिका में रहने वाले अफ्रीकी मूल के लोगों के प्रति कई बार इस तरह का क्रूर और हिंसक रवैया दिखाया है."

यह भी पढे़ं : ज्यादातर मर्दों को नहीं पता कि महिलाएं किस उम्र में बेहद खूबसूरत लगती हैं, एक सर्वे ने खोला राज

अमेरिका से निकाले गए लोगों पर प्रतिबंध की आलोचना की

उन्होंने निर्वासित लोगों पर लगाए गए प्रतिबंधों की भी आलोचना की और कहा कि यह "अमेरिकी शासन की क्रूरता और अमानवीयता" को दिखाता है.

भारती ने कहा, "उन्हें विमान से भेजते समय हथकड़ी में बांधकर रखना अमेरिकी शासन की क्रूरता और अमानवीयता को दिखाता है. किसी देश में अवैध रूप से प्रवेश करना अपराध है. हर देश के कानून के अनुसार दंड के प्रावधान हैं, लेकिन इस तरह की क्रूरता इस ग्रह पर बहुत बड़ा पाप है."

भाजपा नेता ने भारत में विपक्षी दलों पर पाखंड का आरोप लगाते हुए दावा किया कि वे राजनीतिक लाभ के लिए अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हैं.

बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को निकालने का समर्थन किया

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से "घुसपैठियों" को बाहर निकालने के अभियान का समर्थन करने को कहा.

भारती ने कहा, "जब हम बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं, तो हमारे सभी विपक्षी दल एकजुट होकर हमारी सरकार का विरोध करते हैं क्योंकि घुसपैठिए उनका वोट बैंक हैं. मैं अब राहुल गांधी और ममता बनर्जी और उनके जैसे अन्य दलों के लोगों से भारत से सभी घुसपैठियों को बाहर निकालने के अभियान में हमारा समर्थन करने को कह सकती हूं."

यह भी पढे़ं : वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स रोहित, क्रिस गेल ने नहीं, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया है

अमृतसर में अमेरिका से 100 से ज्यादा अप्रवासी लाए गए

यह विवाद तब पैदा हुआ जब 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर में 100 से ज़्यादा भारतीय नागरिकों को लेकर एक अमेरिकी वायुसेना का विमान पहुंचा, जो कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में चले गए थे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 6 फरवरी को इस मामले रक कहा था कि सभी देशों को अपने नागरिकों को वापस बुलाना चाहिए, अगर वे अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रही है कि निर्वासित लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए.

यह भी पढे़ं : वेंटिलेटर पर चल रहे BSNL को मिली बड़ी ऑक्सीजन, 17 साल बाद हुआ कंपनी को करोड़ों का मुनाफा