Amit Shah Telangana Public Meeting
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले फेज का चुनाव खत्म हो गया है. अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना (Telangana) का दौरा किया है. इस दौरान इन्होंने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही हैं, जो तेलंगाना को कांग्रेस और टीआरएस के भ्रष्ट नीतियों से बचा सकते हैं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनाता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार प्रचार-प्रसार मे जुटे हुए हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना के मेडक लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को सबोधित किया. इस दौरान इन्होंने कहा, “तेलंगाना के लोगों का मानना है कि भारत के प्रधान मंत्री के रूप में केवल मोदी जी ही तेलंगाना को कांग्रेस और टीआरएस की भ्रष्ट शासन और तुष्टिकरण की राजनीति से बचा सकते हैं. इसलिए उन्होंने मोदी जी को दोबारा चुनने का संकल्प लिया है.”
The people of Telangana believe that only Modi Ji, as the Prime Minister of India, can save Telangana from the corrupt governance and appeasement politics of the Congress and TRS. Therefore, they have resolved to elect Modi Ji again.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 25, 2024
Addressed a huge gathering in Medak Lok Sabha… pic.twitter.com/fVNmjiTUQE
मुस्लिम आरक्षण समाप्त करके SC, ST और OBC को देंगे
तेलंगाना के सिद्दीपेट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस और टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने यहां पर भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस ने इतने समय में दिल्ली का एटीएम बना डाला है. कांग्रेस और टीआरएस दोनों पार्टियां मिली हुई है. ये लोग तेलंगाना विमोचन दिवस इसलिए नहीं मनाते, क्योंकि इनको मजलिस से डर लगता है. लेकिन बीजेपी ने तय किया है कि 17 सितंबर को तेलंगाना विमोचन दिवस मनाएंगे. दोनों पार्टियों ने यहां पर जो मुस्लिम को आरक्षण दिया है, हम उसको समाप्त करके SC, ST और OBC को देंगे.”
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा- ‘अब महफिल यूपी में सजेगी’