राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा- ‘अब महफिल यूपी में सजेगी’

    सपा प्रमुख ने यूपी के कन्नौज सीट से अपना नामांकन किया है, इसी बीच राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेज हो गई है. अखिलेश यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा- ‘अब महफिल यूपी में सजेगी’

    कन्नौज: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया 19 अप्रैल को संपन्न हो गई है. अब दूसरे फेज के लिए वोटिंग प्रकिया 26 अप्रैल यानी कल होने वाली है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेठी (Amethi) से लड़ने की चर्चा तेज है. अब सपा प्रमुख एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी लोग उत्तर प्रदेश में इकट्ठा होंगे. 

    अखिलेश यादव से जब ये सवाल पूछा गया कि, आप कन्नौज आ गए हैं, क्या अब आपके दोस्त राहुल गांधी भी अमेठी आने वाले हैं. इस सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा, 'सब आएंगे अब तो, महफिल तो अब यूपी में ही सजेगी.’ 

    अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से दाखिल किया नामांकन

    अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कन्नौज में थे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी मौजूद थे. यूपी के कन्नौज सीट पर 13 मई को मतदान है. अखिलेश यादव 2000 में एक उप-चुनाव में कन्नौज से 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. फिर वह 2004 और 2009 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से दो बार फिर से चुने गए. उन्होंने 2012 में यूपी के सीएम के रूप में पदभार संभाला और 2019 में आजमगढ़ के सांसद के रूप में दोबारा चुने गए. हालांकि 2022 में उन्होंने यूपी विधानसभा का हिस्सा बनने के लिए लोकसभा से इस्तीफा दे दिया.

    यह भी पढ़े: फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में हुए शामिल, बताई वजह

    यूपी में सपा 63 तो कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ रही चुनाव 

    बता दें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट समझौते के अनुसार, कांग्रेस राज्य के 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और वहीं सपा यहां पर चुनावी रूप से मजबूत होने के कारण बाकी के 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी क्रमशः रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ने वाले हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस पर अंतिम फैसला 26 अप्रैल के बाद लिया जाएगा. क्योंकि वोटिंग के दूसरे फेज में वायनाड में चुनाव होगा, जहां से राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया है. 

    पिछली बार अमेठी से हारे थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी 

    इससे पहले स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराया था. ईरानी को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर इस सीट से मैदान में उतारा है. कांग्रेस अपने पारंपरिक गढ़ों रायबरेली और अमेठी के अलावा वाराणसी, गाजियाबाद और कानपुर सीट पर भी चुनाव लड़ रही है. चुनाव के पांचवें चरण यानी 20 मई को अमेठी और रायबरेली में चुनाव होने वाला है.

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जनसभा में बोले PM मोदी -आपकी संपत्ति लूटना चाहती है कांग्रेस