दरभंगा : लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन के घटक दल के रूप में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी दरभंगा के बिरौल स्थित घर में अमूमन अकेले ही रहते थे. जीतन सहनी के दो बेटे और एक बेटियां हैं. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की कल रात दरभंगा में उनके आवास पर कथित तौर पर हत्या कर दी गई.
मुकेश सहनी के पिता की हत्या
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. दरभंगा जिले के बिरौल स्थित उनके आवास पर आज यानी मंगलवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में उनकी लाश मिली है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट… pic.twitter.com/OOWnR4SM7U
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 16, 2024
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की कल रात दरभंगा में उनके आवास पर कथित तौर पर हत्या कर दी गई., एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एएनआई को फोन पर बताया कि घटना कल रात की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
स्थानीय पुलिस ने कहा, "हम गहन जांच कर रहे हैं, वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, हम हर एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं." जीतन सहनी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता थे. आगे की जांच चल रही है.
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने जीतन सहनी की हत्या पर कहा
#WATCH दिल्ली: विकासशील इंसान पार्टी(VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है। एक दिन पहले दो बच्चों की हत्या कर दी गई, इससे पहले मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर शारीरिक और… pic.twitter.com/0RqVNKUXa5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2024
विकासशील इंसान पार्टी(VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है. एक दिन पहले दो बच्चों की हत्या कर दी गई, इससे पहले मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर शारीरिक और यौन शोषण. बिहार के हर ज़िले में हत्या का सिलसिला और आज एक संघर्षशील नेता के पिता की हत्या. पूरा बिहार अपरधियों की चंगुल में है. अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है.नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है?. मैं इस हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी, SPG ट्रायल की मांग करता हूं..."
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर कहा
#WATCH | Bihar | Vikassheel Insaan Party (VIP) chief Mukesh Sahani's father murdered | RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "... Former Bihar Minister Mukesh Sahani's father has been brutally murdered. This is extremely unfortunate... If the families of leaders are not safe in… pic.twitter.com/Q8dcpybiJP
— ANI (@ANI) July 16, 2024
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "... बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर बिहार में नेताओं के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, तो इसका साफ मतलब है कि आम आदमी भगवान की दया पर है. बीजेपी और एनडीए के नेता इस पर चुप क्यों हैं? उन्हें सामने आकर बोलना चाहिए. यह 'महा-जंगलराज' है."
वीआईपी ने आरजेडी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर मिलाया हाथ
लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 5 अप्रैल को बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से हाथ मिलाया.
यह भी पढ़े : मुफ्त में Amazon Prime पर मूवी देखने का उठाएं लुत्फ, एयरटेल, वोडा और जियो ले आया शानदार ऑफर वाला प्लान