जम्मू-कश्मीरः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू- कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को लेकर सुरक्षा स्थिति का जायजा ले सकते हैं. साथ ही 29 जून से शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा की भी समीक्षा करने वाले हैं. आपको बता दें कि इस बैठक में आतंकवादी विरोधी अभियानों को तेज करने के लिए उचित दिशानिर्देश जारी करने की उम्मीद दे सकते हैं.
अधिकारियों को दे सकते हैं निर्देश
आपको बता दे कि इस बैठक के दौरान शाह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बलों की तैनाती, घुसपैठ के प्रयासों, चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के बारे में अधिकारी जानकारी दे सकते हैं. जानकारी के अनुसार गृह मंत्री पीएण मोदी के निर्देशानुसार सुराक्षा एजेंसियों को त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी कर सकते हैं.
#BreakingNews | अमित शाह की हाई लेवल बैठक आज
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 16, 2024
जम्मू-कश्मीर को लेकर होगी अहम बैठक
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
मीटिंग में NSA और LG मनोज सिन्हा होंगे शामिल
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद एक्शन
Watch : https://t.co/V86MpvT2e5#JammuKashmir #AmarnathYatra #NSA… pic.twitter.com/gi55uqMNEu
बैठक में अधिकारी होंगे शामिल
इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्योरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंग, जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी हमले की वारदात
पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर से कई आतंकी हमले होने की खबरे सामने आ रही हैं. इनमें रियासी, कठुआ और डोडा में जिले में चार स्थानों पर हमले की जानकारी सामने आ चुकी है. इस दौरान CRPF जवान की भी मौत हुई साथ ही सात पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है.
यह भी पढ़े: देश भर में आज UPSC 2024 की परीक्षा, सुबह जल्दी शुरू होगी नमो भारत ट्रेन सेवाएं