देश भर में आज UPSC 2024 की परीक्षा, सुबह जल्दी शुरू होगी नमो भारत ट्रेन सेवाएं

    UPSC Exam 2024 Today: आज UPSC की परीक्षा आयोजित होने वाली है. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों से अपने परीक्षा केंद्रों में अभियर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले हैं. छात्रों की सुहूलियत के लिए आपको बता दें कि नमो भारत ट्रेन के समय में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.

    देश भर में आज UPSC 2024 की परीक्षा, सुबह जल्दी शुरू होगी नमो भारत ट्रेन सेवाएं
    UPSC Exam Today: Image- Social Media

    UPSC Exam 2024 Today/नई दिल्ली:  आज UPSC की परीक्षा आयोजित होने वाली है. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों से अपने परीक्षा केंद्रों में अभियर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले हैं. आपको बता दें कि परिक्षा दो भाग में आयोजित होने वाली है. यानी सुबह 9 बजकर 30 मिनट की पहली शिफ्ट वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजकर 30 मिनट पर भी परक्षा होगी. परीक्षा से पहले इन बातों का ख्याल अभियर्थियों को रखना होगा.

    परिक्षा केंद्र पर मत भूलिएगा

     सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा. उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर वाला एक वैध आईडी कार्ड भी लाना होगा. यदि आज आपका भी एक्जाम है तो आपको एंट्री कार्ड की हार्ड कॉपी यानी प्रिंट आउट कॉपी होनी आवश्यक होगी. साथ ही दिए गए निर्देशों का भी पालन करनाब होगा. अगर अब तक आपने गाइडलाइन पर गौर नहीं किया तो परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरुर नजर डाल लीजिएगा.

     

    ओरिजनल के बिना नहीं होगी एंट्री

    आपको परिक्षा हॉल ( UPSC Exam 2024)  में अपने असली पहचान पत्र को ले जाना पड़ेगा. साथ ही अपने पास एडमिट कार्ड को अभी से ही अपने पास रख लीजिए. बिना ऑरिजनल आईडी कार्ड के आपकी एंट्री परीक्षा हॉल के अंदर नहीं होने वाली है. इसलिए आपको इस बात का ख्याल रखना होगा.

    समय से पहले पहुंचना जरुरी

    कई बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश हमें लेट हो जाता है. लेकिन किसी भी देरी के कारण आपको काफी नुकसान हो सकता है. इसलिए कोशिश कीजिए कि परिक्षा हॉल में कम से कम भी आप 30 से 60 मिनट पहले ही पहुंच जाए. समय से पहुंचने पर आपको परिक्षा देने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना होगा.

    इन सामान पर प्रतिबंध

    परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व अपने पास किसी भी तरह का इलेक्ट्रोनिक को मत ले जाइगा. इनमें स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन जैसे उपकरणों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. यदि इनमें से किसी भी उपकरण का इस्तेमाल करते हुए आप पकड़े गए तो उचित से उचित कार्यवाही संभव है. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखना होगा. साथ ही परीक्षा देने के लिए अपने पास बॉल प्वाइंट पेन रख लीजिए. साथ ही परीक्षा में पानी की एक बॉटल आप ले जा सकते हैं.

    क्या है टाइमिंग

    यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम का आयोजन आज यानी 16 जून को 2 शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 से 4:30 बजे किया जाएगा. हिमाचल के मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी. इस बारे में एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं.  उन्होंने बताया कि 16 जून को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना, प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा.

    नमो भारत का बदला समय
    यूपीएसी परीक्षा को लेकर नमो भारत के समय में भी बदलाव किए गए हैं. आज सुबह जल्द ही नमो भारत ट्रेनों की सुविधाएं शुरु होने वाली है. सुबह 6 बजे से ही मेट्रो सेवाएं भी शुरु हो जाने वाली है. इससे छात्रों को काफी ज्यादा सुहूलियत मिलने वाली है. 

    यह भी पढ़े: UGC NET जून एडमिट कार्ड 2024 हुआ जारी, इस तरह करें डाउनलोड..

    भारत