अमित शाह ने प्रोटोकॉल तोड़कर बदला रूट, अमरनाथ में शहीद हुए जवान मुदस्सिर के घर पहुंचे

अमित शाह प्रोटोकॉल तोड़ा और रूट बदलकर, अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने जा रहे आतंकवादियों को मारकर शहीद हुए जाँबाज सिपाही मुदस्सिर अहमद के परिवार से मुलाकात की है।

अमित शाह ने प्रोटोकॉल तोड़कर बदला रूट,  अमरनाथ में शहीद हुए जवान मुदस्सिर के घर पहुंचे

गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दौरे पर हैं, इसी दौरान उन्होंने बीते दिन बारामूला में रैली भी की थी, इस दौरान कश्मीर से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। जहां अमित शाह प्रोटोकॉल तोड़ा और रूट बदलकर, अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने जा रहे आतंकवादियों को मारकर शहीद हुए जाँबाज सिपाही मुदस्सिर अहमद के परिवार से मुलाकात की और उनके परिवारों वालो के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।

कश्मीरियों के लिए बना सिंबल

मुदस्सिर की शहादत के बाद उनके पिता मकसूद शेख ने कश्मीर में आतंकवाद की निंदा करते हुए अपने बेटे की शहादत को राष्ट्रीय बलिदान के रूप में मनाया। इसके बाद से ही मुदस्सिर कश्मीरियों के एक प्रेरणास्त्रोत बन गए। मुदस्सिर कुंवारे थे उनके घर में उनके माता-पिता और तीन बहन-भाई हैं।

चुनावी विश्लेषकों की माने तो अमित शाह इस दौरे पर जम्मू-कश्मीर के आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं वह इस समय जम्मू-कश्मीर के तीन के दौरे पर पहुंचे, उन्होंने बीते दिन पहले बारामूला में एक रैली को संबोधित भी किया था जहां उन्होंने केंद्र की योजनाओं को गिनवाया था। साथ ही गृहमंत्री शाह ने महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस और अब्दुल्ला फैमिली पर निशाना साधा था ऐसे में माना जा रहा है कि वह चुनावी रंग में रंग गए हैं।