इंग्लैंड में संजय बांगर का बेटा बना लड़की, अब भारत आकर बदला लुक; देखिए वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के बेटे ने इंग्लैंड में अपना जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन कराया है.

Sanjay Bangar son became a girl in England changed look
अनाया बांगर | Photo: Instagram

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के बेटे ने इंग्लैंड में अपना जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन कराया है. वह पहले एक लड़का थे, जिनका नाम आर्यन बांगर था, लेकिन अब उन्होंने लड़की बनने का फैसला किया और उनका नया नाम अनाया बांगर है. जेंडर बदलने के बाद अनाया पहली बार भारत आईं और यहां आकर उन्होंने अपने लुक को भी बदला. उन्होंने अपने घुंघराले बालों को स्ट्रेट करवा लिया.

नया मेकअप करवाया

भारत पहुंचने के बाद, अनाया बांगर मुंबई के एक सैलून में गईं, जहां उन्होंने नया मेकअप करवाया. एयरपोर्ट पर उनके घुंघराले बाल दिख रहे थे, लेकिन भारत आने के बाद इंस्टाग्राम पर जो वीडियो उन्होंने शेयर किया, उसमें वह अपने बाल स्ट्रेट करवा रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहती हैं अनाया

अनाया इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उन्होंने हार्मोनल रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

अनाया भी अपने पिता की तरह क्रिकेट खिलाड़ी रही हैं और इंग्लैंड में कई लोकल और काउंटी क्लबों के लिए खेल चुकी हैं. भारत में भी उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ अंडर-16 क्रिकेट खेला था. कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भारत आने की जानकारी दी थी, और अब वह भारत में हैं.

ये भी पढ़ेंः सलमान खान की 'सिकंदर' का बुरा हाल, फिल्म देखने नहीं जा रहे लोग; कई शहरों में शोज कैंसिल