धनश्री से तलाक के लिए 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता, IPL के कितने मैच खेलकर कमा लेंगे युजवेंद्र चहल?

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. उनके और धनश्री वर्मा के बीच अब रिश्ता खत्म हो चुका है.

alimony for divorce from Dhanashree how many IPL matches will Yuzvendra Chahal play to earn
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा | Photo: Instagram

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. उनके और धनश्री वर्मा के बीच अब रिश्ता खत्म हो चुका है. दोनों करीब ढाई साल से अलग रह रहे थे और 20 मार्च को तलाक का फाइनल निर्णय लिया जाएगा. इस मामले को जल्द सुलझाने के लिए दोनों ने कोर्ट से मदद मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद चहल को धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता के रूप में 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे. हालांकि, उनके लिए यह रकम ज्यादा अहमियत नहीं रखती, क्योंकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन उन्हें यह रकम कुछ ही घंटों में कमाने की क्षमता देता है.

पंजाब किंग्स की टीम से खेलेंगे चहल

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम से खेलेंगे. मेगा ऑक्शन में पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा था, यानी हर मैच के लिए उन्हें औसतन 1.29 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस तरह से वह सिर्फ चार मैचों में ही तलाक के पैसे कमा लेंगे. एक मैच का समय लगभग तीन घंटे होता है, तो चहल महज 12 घंटे खेलकर इन पैसों को आसानी से जुटा सकते हैं. हालांकि, यह रकम उनकी सैलरी के भुगतान के तरीके पर निर्भर करेगी. कई बार टूर्नामेंट शुरू होने के बाद खिलाड़ियों को आधी सैलरी पहले ही मिल जाती है और बाकी की रकम टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद दी जाती है.

पहले मैच के साथ ही उन्हें 9 करोड़ रुपये मिल जाएंगे

अगर ऐसा हुआ, तो पहले मैच के साथ ही उन्हें 9 करोड़ रुपये मिल जाएंगे, और वह सिर्फ तीन घंटे में गुजारा भत्ता के पैसे कमा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, हर मैच के लिए उन्हें 7.5 लाख रुपये अलग से मैच फीस के तौर पर मिलेंगे. अगर वह सभी 14 ग्रुप स्टेज मैच खेलते हैं, तो इससे भी उन्हें 1.05 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हो सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल और धनश्री के बीच गुजारा भत्ते की रकम पर सहमति बन गई है. इसके तहत, चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देंगे, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही चुकता किए जा चुके हैं. अब तलाक के बाद वह दूसरी किस्त देने के लिए तैयार हैं. दोनों का रिश्ता 5 साल पहले शुरू हुआ था और कोविड महामारी के दौरान डांस क्लास के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं. फिर 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता दो साल भी नहीं टिक पाया.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam 20 March 2025: दिल्ली में गर्मी का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी... जानिए आज का मौसम अपडेट