गोरखपुर: शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित पादरी बाजार की बैंक कॉलोनी में रविवार सुबह एक ही कमरे में पिता-पुत्र के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान 85 वर्षीय अवधेश शर्मा और उनके 45 वर्षीय बेटे अश्विनी शर्मा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.
अश्विनी देखभाल के लिए पिता के साथ रहता था
परिजनों के अनुसार, अश्विनी शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों से दूर रहकर अपने बीमार पिता की देखभाल कर रहा था. अवधेश शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और अश्विनी ही उनकी सेवा में लगा रहता था. परिवार के अन्य सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते थे. बड़े बेटे अरविंद कुमार अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं.
सुबह कमरे में मिले शव, इलाके में फैली सनसनी
सुबह जब घर के अन्य सदस्य नीचे पहुंचे तो पिता और पुत्र मृत अवस्था में पाए गए. इस घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शुरू की गहन जांच, हर एंगल पर नजर
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए. इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के समय की गतिविधियों का विश्लेषण किया जा सके. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके.
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या, हादसा या किसी संभावित साजिश को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 CSK vs MI: धोनी को कौन कंट्रोल कर सकता है? मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया प्लान