Weather Update: देश में मौसम लगातार बदल रहा है. आज रविवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. लगभग 20 राज्यों, खासकर देश के पूर्वी हिस्से में, मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, गुजरात में गर्मी का पारा चढ़ा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी राज्यों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केरल में आज बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
पूर्वी हिस्सों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक हवाओं का असंतुलन बना हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके अलावा उत्तरी कर्नाटक से लेकर दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रॉफ लाइन बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मार्च की गर्मी के बजाय मौसम सुहावना बना हुआ है. इसके कारण आज देश के अधिकांश पूर्वी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इस स्थिति के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में आज भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी-तूफान और मेघ गर्जन की संभावना जताई गई है. ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण कर्नाटका में मूसलधार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने देशभर के राज्यों के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है, लेकिन उत्तर पश्चिमी राज्यों के लिए कोई विशेष अलर्ट नहीं दिया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में इन क्षेत्रों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि, अगले चार दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस का बदलाव हो सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. गुजरात में आज भी गर्मी और उमस बनी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः अचानक कैसे गुल हो गई राजधानी की बत्ती? एक घंटे तक छाया रहा अंधेरा; जानें क्या है कारण