अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. ट्रम्प के इस आदेश के बाद अब वे सेना में भर्ती नहीं हो पाएंगे. अमेरिकी सेना ने घोषणा की है कि वो अब से ट्रांसजेंडर लोगों को सेना में भर्ती नहीं करेगी और सेवा लगे लोगों को लिए लिंग परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रिया को बंद कर देगी.
अमेरिकी सेना ने इसे तुरंत लागू करने की बात कही है और सेना में इनकी किसी भी नई एंट्री पर रोक लगाने को कहा है.
अमेरिकी सेना ने लगाया इनकी एंट्री पर बैन
अमेरिकी सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि तुरंत प्रभाव से लिंग डिस्फोरिया वाले लोगों की सभी नई एंट्री रोक दी है और सेवा कर रहे सदस्यों के लिए जेंडर चेंज कराने की सुविधा से जुड़ी सभी तय, लिस्ट की गई या तैयार की गई चिकित्सा प्रक्रियाएं रोक दी है.
अमेरिका सेना ने ये फैसला पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा के बाद की है, जिसमें उन्होंने चार कार्यकारी आदेशों पर साइन किए थे, जिसमें सेना को नया स्वरूप देने की बात कही गई है. इसमें अमेरिकी सशस्त्र बलों में ट्रांसजेंडर पर बैना लगाना भी शामिल है.
सेना ने इनके साथ सम्मान से पेश आने की बात कही
अमेरिकी सेना ने अपने पोस्ट में कहा है, "लिंग डिस्फोरिया से पीड़ित लोग हमारे देश की सेवा के लिए खुद से आगे आए हैं और उनके साथ सम्मान और गरिमा के साथ पेश आया जाएगा."
बता दें कि 27 जनवरी को ट्रम्प ने घोषणा की थी कि उन्होंने चार कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं, जो सेना को नया स्वरूप देंगे, जिसमें ट्रांसजेंडर लोगों को अमेरिकी सेना में सेवा पर प्रतिबंध लगाना और उन सैनिकों को पूर्व वेतन के साथ बहाल करना शामिल है.
यह भी पढे़ं : अमेरिका से आए अवैध प्रवासियों को पंजाब में ही क्यों उतारा गया, CM भगवंत मान ने उठाया सवाल