जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया. लोगों और मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र के जरिए कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अपनी अर्थव्यवस्था और निर्यात को दोगुना कर दिया है.
पीएम ने कहा, "आज, दुनिया सभी क्षेत्रों में देश के विकास को देख रही है. भारत पिछले 10 वर्षों में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अपनी अर्थव्यवस्था और निर्यात को दोगुना कर दिया है. आज दुनिया का हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित है. भारत ने जो विकास किया है, वह रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र के जरिए हासिल किया गया है और इसे हर क्षेत्र में देखा जा सकता है।"
'यह एक तकनीक और डेटा संचालित सदी है'
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि डिजिटल डेटा, लोकतंत्र, डिलीवरी और जनसांख्यिकी में वृद्धि भारत की सफलता के माध्यम से देखी जा सकती है. उन्होंने कहा, "डिजिटल डेटा, लोकतंत्र, वितरण और जनसांख्यिकी को भारत की सफलता के माध्यम से देखा जा सकता है. यह एक तकनीक और डेटा संचालित सदी है. भारत दुनिया को लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और डेटा की वास्तविक शक्ति दिखा रहा है. भारत ने दिखाया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण से समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को कैसे लाभ मिल सकता है. भारत की यूपीआई, डीबीटी योजनाएं और कई अन्य प्लेटफॉर्म डिजिटल बुनियादी ढांचे की ताकत दिखाते हैं. हम राजस्थान में इसके प्रभाव देखने जा रहे हैं. जब राजस्थान सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, तो भारत भी इसका पूरक होगा और ऊंचाइयों को छुएगा."
भाजपा सरकार विकास भी, विरासत भी के मंत्र के साथ काम कर रही है
पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा सरकार विकास भी, विरासत भी के मंत्र के साथ काम कर रही है, जिसने विकास और विरासत पर समान ध्यान दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "स्वतंत्रता के बाद सरकारों की प्राथमिकता न तो विकास थी और न ही विरासत - राजस्थान को इसके कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन आज हमारी सरकार 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र पर काम कर रही है।
राजस्थान आगे बढ़ रहा है, लेकिन विश्वसनीय भी है. राजस्थान के 'R' फैक्टर में एक और पहलू जुड़ गया है. राज्य के लोगों ने भारी बहुमत से भाजपा की उत्तरदायी और सुधारवादी सरकार बनाई है."
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार ढाका पहुंचे भारतीय विदेश सचिव, इन मुद्दों पर होगी चर्चा