पुणे (महाराष्ट्र) : बुधवार सुबह पुणे जिले के बावधन के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने से तीन लोगों की मौत हो गई. पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त (सीपी) ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं."
घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान चलाने के लिए दो एंबुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं.
यह घटना बुधवार सुबह करीब 6:45 बजे बावधन के पहाड़ी इलाके में हुई, जब हेलीकॉप्टर ने पास के ही एक हेलीपैड से उड़ान भरी थी.
रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोग सवार थे. दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
यह भी पढे़ं : राष्ट्रपति मुर्मू, धनखड़, PM Modi, राहुल गांधी समेत नेता राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि