नई दिल्लीः सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स आजकल फॉलोवर्स की अटेंशन पाने के लिए कई पैतरें आजमाते हैं. इनेमें कुछ तो ऐसी तरकीबें भी होती हैं जो लोगों को हैरत में डाल देती हैं. ऐसी ही हैदराबाद के एक फेमस यूट्यूबर ने कुछ ऐसा किया जिससे लोगों ने उसके जेल जाने की डिमांड कर डाली.
यूं ही उड़ा दी नोटों की गड्डी
हैदराबाद से एक फेमस यूट्यूबर हैं जिन्हें पावर हर्ष उर्फ महादेव इन्हें its me power के नाम से जाना जाता है. इसी यूट्यूबर की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें यह बीच सड़क पर जाकर नोटों की गड्डी उड़ाता नजर आ रहा है. ऐसा करने के बाद इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई जहां लोगों ने कार्रवाई करने की मांग कर जाली है.
नोट उड़े तो थमा ट्रैफिक
कोई भी व्यक्ति अचानक सामने आकर पैसों की बरसात करना शुरू कर दे तो उसे उठाने के लिए अच्छी खासी भीड़ एकत्र होगी. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी हुआ. देखा जा सकता है कि किस तरह चलते हुए ट्रैफिक के बीच यह यूट्यूबर गया और इसने नोटों की बारिश करना शुरू कर डाली. जिसे देखने को भाद लोग नोट अपने पास ले जाने के लिए भागे और ऐसे करते हुए ट्रैफिक जाम हो जाता है. बाइक, ऑटो रिक्शा सभी लोग नोट पकड़ने अपने वाहनों से उतर जाते हैं.
लोगों को नहीं पसंद आई वीडियो
अटैंशन ग्रैब करने के लिए इस तरह की तरकीब का इस्तेमाल किया था. लेकिन लोगों को यह तरकीब बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी. लिहाजा वीडियो के वायरल होने के बाद यूट्यूबर के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई की मांग कर डाली है. आपको बता दें कि पावर हर्ष ने इस स्टंट के साथ अपने फैंस को उनके टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया. उन्होंने लोगों का इनाम देने का वादा करते हुए कहा कि जो उनके हवा में उड़ाए गए नोटों का सही अनुमान लगा लेगा उसे इनाम मिलेगा. साथ ही फैंस से उनके टेलीग्राम चैनल पर जुड़ने का आग्रह भी किया और कहा कि आप लोग भी मेरी तरह खूब पैसा कमा सकते हैं. बता दें कि फिलहाल वायरल वीडियो के खिलाफ पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यह भी पढ़े: KBC16 : अमिताभ बच्चन ने समाज में नातिन नव्या नवेली के योगदान की सराहना की