नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माला कंपनी शाओमी भारत में बजट सेगमेंट के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी र कही है. हम बात कर रहे हैं Xiaomi 14 CIVI की. इस फोन की लॉन्चिंग की तैयारी कंपनी ने तेज कर दी है. जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.
चीन में हुआ लॉन्च
फिलहाल इसे कंपनी ने चीन की मार्केट में लॉन्च कर दिया है. लेकिन Xiaomi 14 CIVI की लॉन्चिंग का भारतीय बाजार में भी बेसब्री से किया जा रहा है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने चीन में दो फोन Xiaomi 14 Civi और Civi 4 Pro को लॉन्च किया है. आइए विस्तार से इस फोन की कीमत और खूबियों के बारे में जानते हैं.
We've got something exciting brewing that will add a pop of colour to your everyday look.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) July 23, 2024
Stay tuned for a reveal that will redefine your style statement. ✨
Dropping soon! pic.twitter.com/hst2gIuo9r
मिलेंगे ढेरों कलर ऑप्शन
बता दें कि इस अपकमिंग डिवाइस में ग्राहक को कई कलर ऑप्शन्स मिलने वाले हैं. चीन की बात की जाए तो इसे चीन कस्टम कलर एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है जिसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. कलर ऑप्शन की अगर बात करें इस फोन में आपको ब्लैक, ब्लू, पिंक और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा,
Xiaomi 14 Civi और Civi 4 Pro Specifications
इस डिवाइस में 6.55 इंच का 1.5k रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है. ओलेड डिस्प्ले होगा. वहीं इसमे 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 3000 नीट्स की पीक ब्राइटनेस ग्राहक को मिलने वाली है. वहीं डिस्प्ले में कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दी है.
कैमरा क्वालिटी की अगर बात की जाए तो 50 एमपी के कैमरे से आपको DSLR जैसी फोटो का अनुभव मिलने वाला है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया है. वहीं 16GB तक की रैम और 512GB से लैस होगा. । फोटग्राफी लवर्स के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 50 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए है. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे आप 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर पाएंगे.
यह भी पढ़े: 15 प्रतिशत घटाया जाएगा बीसीडी, किफायती होंगे मोबाइल फोन और चार्जर