कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पति-पत्नी के बीच एक हैरान करने वाला विवाद सामने आया है, जो दोनों के रिश्ते पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. पति ने अपनी पत्नी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी रोजाना उसके साथ सोने के लिए 5,000 रुपये की मांग करती है. इसके अलावा, पति का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी परिवार बसाने में रुचि नहीं रखती है. वहीं, पत्नी ने भी पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें दहेज की मांग, खाने की कमी और मारपीट जैसे मुद्दे शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच जारी है.
बच्चे पैदा करने को लेकर तैयार नहीं
पति श्रीकांत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी पत्नी केवल शादी के लिए तैयार हुई थी, लेकिन वह बच्चे पैदा करने को लेकर तैयार नहीं है. श्रीकांत, जो बेंगलुरु में एक तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं, ने अपनी पत्नी बिंदुश्री के खिलाफ यह आरोप लगाया है कि वह रोजाना 5,000 रुपये की मांग करती है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी उन्हें धमकी देती है कि अगर वह उसे छुएंगे तो वह सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे देगी. श्रीकांत ने इस मामले को लेकर व्यालिकावल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी कंगन और पायल पहनने से भी मना करती है.
शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप
दूसरी ओर, बिंदुश्री ने भी अपने पति पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनके ससुराल वाले और पति उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं. उसने कहा कि उसे ठीक से खाना नहीं मिलता, और वह अक्सर मारपीट का शिकार होती है. बिंदुश्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शादी में उसके पिता ने 45 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसके बावजूद उसके ससुरालवाले दहेज की वजह से उसे परेशान करते रहते हैं.
बिंदुश्री ने बताया कि इस उत्पीड़न से परेशान होकर वह अपने मायके भी चली गई थीं, लेकिन जब वापस लौटीं तो उसी तरह का बर्ताव फिर से किया गया. उसका कहना है कि घर के कामकाज के लिए उसे पूरे दिन में केवल आधा लीटर दूध दिया जाता है और बिना सब्जियों के खाना बनाना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः 'अगर पत्नी पोर्न देखती है और मास्टरबेट करती है तो...', मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला