धोनी ने बीच मैदान में दीपक चाहर को बल्ले से क्यों मारा? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया.

Why did Dhoni hit Deepak Chahar with the bat in the middle of the field Video viral
वायरल वीडियो ग्रैब

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. इस मैच में पांच बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

धोनी का मैदान में आगमन

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लीजेंड, एमएस धोनी भी इस मैच में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उनके फैंस मैदान में उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, धोनी ने बल्लेबाजी करते हुए कोई रन नहीं बनाया और उन्हें सिर्फ 2 गेंद खेलने का मौका मिला.

धोनी और दीपक चाहर का मजेदार पल

मैच के बाद एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में वह पूर्व सीएसके खिलाड़ी दीपक चाहर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में चेन्नई और मुंबई के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान धोनी, दीपक चाहर का इंतजार करते हैं. जैसे ही दीपक चाहर उनके पास आते हैं, धोनी उनसे मजाक करते हैं और फिर बैट से उन्हें हल्का सा मारते हैं.

धोनी और चाहर की दोस्ती

दीपक चाहर और एमएस धोनी के बीच मैदान पर काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों को अक्सर एक दूसरे से मस्ती करते हुए देखा जाता है. दीपक चाहर ने आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए डेब्यू किया था और 2018 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. हालांकि, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने दीपक को रिलीज कर दिया था, और नीलामी के दौरान उनके लिए आरटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया. मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. यह दीपक का आईपीएल में तीसरा फ्रेंचाइजी है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बढ़ेगी उमस, भीषण गर्मी से हाल होगा बेहाल; IMD ने जारी कर दिया अलर्ट