महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की भक्ति और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने का विशेष अवसर है. इस दिन महादेव को उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित की जाती हैं, जो पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. शिव जी का स्वरूप सौम्य और सरल है, इसलिए उनकी पसंद भी सादगी और शुद्धता से जुड़ी हुई है. आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर महादेव को क्या-क्या चीजें पसंद हैं और उन्हें कैसे अर्पित करना चाहिए.
महादेव की पसंदीदा चीजें
बेलपत्र (बिल्व पत्र)
बेलपत्र भगवान शिव का सबसे प्रिय माना जाता है. मान्यता है कि इसे चढ़ाने से महादेव अति प्रसन्न होते हैं.
कैसे चढ़ाएं: तीन पत्तियों वाला ताजा बेलपत्र लें, इसे धोकर "ॐ नमः शिवाय" मंत्र बोलते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें. ध्यान रखें कि पत्ती फटी या उल्टी न हो.
गंगाजल
गंगा को शिव जी की जटाओं में स्थान प्राप्त है, इसलिए गंगाजल उनके लिए पवित्र और प्रिय है.
कैसे चढ़ाएं: शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करें. इसे चढ़ाते समय मंत्र जाप करें और शुद्ध भाव रखें.
दूध और दही
दूध और दही का अभिषेक महादेव को शीतलता प्रदान करता है और उनकी कृपा प्राप्त करने का माध्यम है.
कैसे चढ़ाएं: कच्चा दूध या ताजा दही लें और शिवलिंग पर धीरे-धीरे अर्पित करें. इसके बाद जल से स्नान कराएं.
धतूरा
धतूरा एक जहरीला पौधा है, लेकिन शिव जी इसे स्वीकार करते हैं. यह उनकी सहनशीलता और दयालुता का प्रतीक है.
कैसे चढ़ाएं: धतूरे के फूल या फल को धोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इसे सावधानी से प्रयोग करें.
भांग
भांग को शिव जी का प्रसाद माना जाता है, क्योंकि वे इसे ग्रहण करने वाले देवता कहलाते हैं.
कैसे चढ़ाएं: भांग को दूध में मिलाकर अभिषेक करें या इसे सूखे रूप में अर्पित करें. हालांकि, इसका सेवन सावधानी और स्थानीय नियमों के अनुसार करें.
शहद
शहद की मिठास और शुद्धता महादेव को प्रिय है. यह उनके सौम्य स्वरूप को दर्शाता है.
कैसे चढ़ाएं: शुद्ध शहद को शिवलिंग पर चढ़ाएं और अभिषेक के बाद जल से स्नान कराएं.
चंदन
चंदन की ठंडक और सुगंध शिव जी को शांति और प्रसन्नता देती है.
कैसे चढ़ाएं: चंदन का लेप बनाकर शिवलिंग पर लगाएं या चंदन की लकड़ी को घिसकर अर्पित करें.
खाने में पसंदीदा चीजें
महाशिवरात्रि पर व्रत के दौरान भक्त जो भोजन तैयार करते हैं, उसे भी भोग के रूप में चढ़ाया जा सकता है. महादेव को सात्विक और सरल भोजन पसंद है, जैसे:
साबूदाना खिचड़ी: हल्का और पौष्टिक.
सिंघाड़े का हलवा: मीठा और सात्विक.
फल: केला, सेब, और अनार जैसे ताजे फल.
दूध से बनी मिठाई: खीर या रबड़ी.
कैसे चढ़ाएं: इन व्यंजनों को साफ बर्तन में रखकर "ॐ नमः शिवाय" मंत्र के साथ शिवलिंग के सामने अर्पित करें. इसके बाद भक्त इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकते हैं.
क्यों हैं ये चीजें प्रिय?
शिव जी का स्वभाव संन्यासी और तपस्वी है. वे जटिलता से दूर रहते हैं और प्रकृति से जुड़ी चीजों को स्वीकार करते हैं. बेलपत्र, गंगाजल, और धतूरा जैसे प्राकृतिक तत्व उनके सरल और दयालु स्वरूप को दर्शाते हैं. वहीं, भांग और चंदन उनके शांत और ध्यानमग्न स्वभाव का प्रतीक हैं.
महाशिवरात्रि पर महादेव की पसंदीदा चीजें चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. इन चीजों को शुद्ध मन और पूरी भक्ति के साथ अर्पित करें. इस दिन उनकी पूजा, जागरण और व्रत के साथ-साथ उनकी प्रिय वस्तुओं को समर्पित करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि के दिन इन 5 व्यंजनों का कर सकते हैं सेवन, पढ़िए पूरी लिस्ट और बनाने की विधि
(Disclaimer: यहां दी गई लिस्ट विभिन्न स्थानों के लोगों की अलग-अलग राय के अनुसार है. भारत 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप अपनी मान्यताओं के अनुसार चढ़ावा चढ़ाएं. )