उत्तर प्रदेशः श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव का शुभारंभ 25 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं. बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. अगले दिन जन्माष्टमी पर जन्मस्थान पर दर्शन कर यहां से अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जारी है
दरअसल तीर्थनगरी मथुरा में 5251वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं. महामहोत्सव का शुभारंभ 25 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में गुब्बारा उड़ाकार करने वाले हैं. सीएम यहां आने के बाद 583 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
#BreakingNews | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव का शुभारंभ, CM योगी होंगे शामिल
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 22, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#UttarPradesh #ShriKrishnaJanmotsav #Bharat24Digital@myogiadityanath @BJP4UP @CMOfficeUP @palakprakash20 pic.twitter.com/kjKj38GXrD
583 करोड़ की 137 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
बता दें कि इस पर्व पर 5 बड़े मंच, 19 छोटे मंच और 20 प्रमुख मार्गों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसी दौरान ही सीएम योगी 583 करोड़ की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं. जबकि कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
यह होंगी परियोजनाएं
सेम योगी बरसाना रोप वे, यमुना में क्रूज, पांचजन्य प्रेक्षागृह, वृंदावन में लक्ष्मन शहीद स्मारक, प्रेक्षागृह, मल्टी लेवल पार्किंग, गोवर्धन तहसील भवन, बरसाना कोसी गोवर्धन मार्ग का चौड़ी करण, मथुरा वृंदावन मार्ग का चौड़ी करण, मथुरा डींग मार्ग फोन लेन सहित अन्य प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़े: टेथर्ड ड्रोन से होगी काशी विश्वनाथ की सुरक्षा, लगातार 8 घंटे उड़ कर करेगा निगरानी