टेथर्ड ड्रोन से होगी काशी विश्वनाथ की सुरक्षा, लगातार 8 घंटे उड़ कर करेगा निगरानी

    काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी की सुरक्षा अब टेथर्ड ड्रोन कैमरे से की जाएगी. एक टेथर्ड ड्रोन कैमरा मंदिर के प्रांगण में लगाया जाएगा. जिसके लिए बजट भी पास हो गया है. सुरक्षा को पहले से ज्यादा पुख्ता करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.

    Kashi Vishwanath will be protected by tethered drone it will fly continuously for 8 hours and monitor it
    टेथर्ड ड्रोन से होगी काशी विश्वनाथ की सुरक्षा, लगातार 8 घंटे उड़ कर करेगा निगरानी/Photo- Internet

    वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी की सुरक्षा अब टेथर्ड ड्रोन कैमरे से की जाएगी. एक टेथर्ड ड्रोन कैमरा मंदिर के प्रांगण में लगाया जाएगा. जिसके लिए बजट भी पास हो गया है. काशी विश्वनाथ धाम, कुंभ-2025, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, लोक भवन और श्रीकृष्ण जन्मस्थली की सुरक्षा को पहले से ज्यादा पुख्ता करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.

    इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 2.05 करोड़ का बजट पास किया गया है. इसके अलावा बाहरी ड्रोन से काशी विश्वनाथ धाम को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए जल्द ही एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगने वाला है. बता दें कि, एक टेथर्ड ड्रोन कैमरे की कीमत लगभग 51.33 लाख है.

    लगातार 8 घंटे तक करेगा निगरानी

    विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा पुख्ता करने के लिए शासन की ओर से टेथर्ड ड्रोन कैमरा लगाने का बजट पास हो गया है. यह कैमरा तार या केबल के जरिए एक बॉक्स के आकर के बेस से जुड़ा होता है. जिससे इसको बिजली मिलती रहती है. आम सा दिखने वाला यह कैमरा 8 घंटे तक इस केबल के रास्ते मूवमेंट कर सकता है.

    कई एंगल से हो सकेगी मॉनिटरिंग

    तार पर लगातार मूव करने वाले इस ड्रोन कैमरे की मदद से एक ही जगह की कई एंगल से मॉनिटरिंग की जा सकती है. इस कैमरे के लग जाने के बाद मुख्य द्वार से गर्भगृह तक सुरक्षा व्यवस्था और सख्त हो जाएगी.

    एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगा धाम

    अब विश्वनाथ धाम क्षेत्र में बिना परमिशन ड्रोन भी नही उड़ा सकते. जल्द ही यहां एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा. रडार पर आते ही किसी भी बाहरी ड्रोन को मार गिराया जाएगा. शासन स्तर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इस स्थापित किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें- हम भारत के UPI और मलेशियाई पेनेट को जोड़ने पर काम करेंगे, दोनों देशो के बीच समझौते पर बोले पीएम मोदी

    भारत