UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की आज से हुई शुरुआत, परीक्षा हॉल पहुंचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

    UP Police Constable Exam 2024:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आज रिटन एग्जाम की शुरुआत होने वाली है. बता दें कि परीक्षा का एग्जाम 23, 24, 25,30 और 21 तक आयोजित किया जाने वाला है. वहीं परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी भाग लेने वाले हैं.

    UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की आज से हुई शुरुआत, परीक्षा हॉल पहुंचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
    UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की आज से हुई शुरुआत, परीक्षा हॉल पहुंचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल- Photo: Social Media

    उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आज रिटन एग्जाम की शुरुआत होने वाली है. बता दें कि परीक्षा का एग्जाम 23, 24, 25,30 और 21 तक आयोजित किया जाने वाला है. वहीं परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी भाग लेने वाले हैं.

    इन नियम का करना होगा पालन

    आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए अलग-अलग राज्य बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ कई राज्यों के उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया है. ऐसे में एग्जाम सेंटर्स में कुछ नियम हैं. जिनका पालन परीक्षार्थियों को करना होगा.

    परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले याद से अपने पास सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड को रखें. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने हॉल टिकट को डाउनलोड करके हार्ड कॉपी रखिए. परिक्षा के लिए वेबसाइट पर भी निदेश और डिटेल जानकारी दी गई है.

    दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम

    बता दें कि दो शिफ्ट में एग्जाम होने वाले हैं. इसी के साथ बिना एडमिट कार्ड के किसी को भी अनुमति नहीं मिलने वाली है. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि आप परिक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले ही अपने पास एडमिट कार्ड रख रहे हैं. साथ ही पहचान पत्र भी जरूरी हैं, जैसे आधार, वोटर आईडी कार्ड या फिर पैनकार्ड ले जाना अनिवार्य होने वाला है. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

    चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे

    आपको बता दें कि परीक्षा के आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने वाले हैं. आस-पास स्थित फोटो कॉपी की दुकानों पर भी पुलिस की निगरानी रहने वाली है. इस क्रम में CCTV और ड्रोन से नजर रखी जानी है.

    यह भी पढ़े: सीएम योगी करेंगे महामहोत्सव का शुभारंभ, 583 करोड़ की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

    भारत