'पुण्य कमाओ, पाप धोओ', यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के महाकुंभ में शीर्ष नेताओं को आमंत्रण दिए जाने के बयान पर पलटवार किया.

    UP Dy CM Brajesh Pathak slams Akhilesh Yadav statement on Mahakumbh invitation
    ब्रजेश पाठक | Photo: ANI

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के महाकुंभ में शीर्ष नेताओं को आमंत्रण दिए जाने के बयान पर पलटवार किया.

    उन्होंने अखिलेश यादव को महाकुंभ में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि ऐसा करके वे "पुण्य कमा सकते हैं और अपने पाप धो सकते हैं."

    क्या बोले ब्रजेश पाठक?

    यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आप (अखिलेश यादव) भी आइए, पुण्य कमाइए और अपने पाप धोइए. आपको उत्तर प्रदेश में अपने शासन को भी याद रखना चाहिए. उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी."

    यह घटना रविवार को अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर देश के शीर्ष नेताओं को महाकुंभ 2025 के लिए निमंत्रण देने के लिए कटाक्ष करने के बाद हुई है. उन्होंने कहा कि लाखों लोग निमंत्रण के कारण नहीं, बल्कि आस्था के कारण कुंभ मेले में आते हैं. 

    अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

    अखिलेश यादव ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, "कुंभ के लिए निमंत्रण नहीं दिए जाते. लोग आस्था के कारण कुंभ में खुद आते हैं. मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता." उन्होंने कहा, "हमने पढ़ा और सीखा है कि लोग ऐसे आयोजनों में खुद आते हैं. क्या कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों लोग आमंत्रित हैं? यह सरकार अलग है." इसके अलावा, पाठक ने यादव पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर असंगत रूप से सवाल उठाने का आरोप लगाया, जिसका अर्थ है कि यादव केवल तभी ईवीएम के बारे में चिंता जताते हैं जब उनकी पार्टी चुनाव हार जाती है. 

    यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "आप समय-समय पर ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. आप खुद सोचते हैं कि जब आप (विपक्ष) हारते हैं तो ईवीएम खराब होती है और जब आप जीतते हैं तो ईवीएम ठीक होती है?" उन्होंने राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास पर भी प्रकाश डाला. पाठक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश का बुनियादी ढांचा वैश्विक स्तर पर विकसित हो रहा है, और राज्य इस संबंध में तेजी से प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा, "मैं समाजवादी पार्टी के मुखिया को बताना चाहता हूं कि आज उत्तर प्रदेश राज्य का बुनियादी ढांचा विश्व स्तर पर तैयार हो रहा है. आज बुनियादी ढांचे के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य तेजी से राष्ट्र के पैमाने पर आगे बढ़ रहा है. मैं महाकुंभ में दुनिया भर में मौजूद सनातन धर्म के लोगों का हार्दिक स्वागत करता हूं." 

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना के साथ बॉर्डर पर हुई झड़प, 7-8 तालिबानी सैनिक मारे गए

    भारत