आने वाले 5 साल गरीबों की लड़ाई के लिए निर्णायक वर्ष होगाः राज्यसभा में बोले PM Modi 

    Parliament Session 2024: पीएम मोदी ने कहा कि 3 नंबर की इकोनॉमी पर पहुंचाने के लिए जनता ने जनादेश दिया है. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व के टॉप 3 में पहुंचा कर रहेंगे. 

    आने वाले 5 साल गरीबों की लड़ाई के लिए निर्णायक वर्ष होगाः राज्यसभा में बोले PM Modi 
    PM Modi in Rajya Sabha | internet

    Parliament Session 2024: पिछले 10 वर्षों में अर्थव्यवस्था 10वें नबर से 5 वें नंबर पर पहुंची है. जैसे-जैसे नंबर निकटता की स्थिति पर पहुंचता है तो चुनौतियां भी बढ़ती है. कोरोना महामारी के बावजूद भी हम हमारे देश की अर्थव्यवस्था को 10 नंबर से आज विश्व में 5 नंबर पर पहुंचाने में कामियाब हुए हैं. इस बार देश की जनता ने 5 नंबर से  3 नंबर की इकोनॉमी तक पहुंचाने के लिए जनादेश दिया है. 

    विश्व के टॉप तीन में पहुंचाएंगे इकोनॉमी 

    पीएम मोदी ने कहा कि 3 नंबर की इकोनॉमी पर पहुंचाने के लिए जनता ने जनादेश दिया है. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व के टॉप 3 में पहुंचा कर रहेंगे. 

    यह तो होने ही वाला है

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां कुछ लोग ऐसे उपस्थित है जो यह मानते हैं कि इसमें ऐसा क्या है यह तो होने वाला है. यह अपने आप हो ही जाएगा. लेकिन यह लोग ऐसे है जिन्होंने ऑटो पायलेट मोड, रिमोट पायलट पर सरकार चलाने का अनुभव है. इसलिए कुछ करने धरने में विश्वास नहीं करते बस इंतजार करना जानते हैं. लेकिन हम परिश्रम में कमी नहीं रखते. 

    10 वर्षों में जो किया उसकी गति बढ़ाएंगे

    पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो कुछ हमने किया है. उसकी गति और विस्तार भी बढ़ाएंगे, गहराई और उचाई भी होगी. इस संकल्प को पूरा करेंगे. 

    यह भी पढ़े:  राज्यसभा में बोले पीएम मोदी - 'ये 10 साल का काम का ऐपेटाइजर है, मेन कोर्स अभी शुरू होगा'

    देश वासियों से मैंने कहा था 

    पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय में मैंने देशवासियों से कहा कि हमने 10 साल जो काम किया उसके हिसाब से यह ऐपेटाइजर है, मेन कोर्स अभी शुरु होगा 

    आने वाले 5 सालों में मूल सुविधाओं के सैचुएरेशन पर  हम एक सामान्य नागरिक की जो रोजमर्रा के आवश्यकता की जो जिंदगी होती है. जिन व्यवस्था और सुविधा की आवश्यकता होती है. हम इन मूलभूत सुविधाओं की सैचुरेशन के रुप में परविर्तित करना चाहते हैं. 

    गरीबों को लिए बोले पीएम मोदी 

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले 5 वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णनायक लड़ाई के हैं. आने वाले 5 वर्ष गरीबी के खिलाफ गरीबों की लड़ाई. गरीब जब गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक साथ खड़ा हो जाता है. तब गरीबों की गरीबी के खिलाफ लड़ाई सफलता को प्राप्त करती है. आने वाले 5 साल गरीबी के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक वर्ष है. गरीबी के खिलाफ देश विजय होकर रहेगा.

    यह भी पढ़े: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस का किया धन्यवाद, कहा- 'एक तिहाई सरकार' की उनकी भविषयवाणी सच हुई

    भारत