राज्यसभा में बोले पीएम मोदी - 'ये 10 साल का काम का ऐपेटाइजर है, मेन कोर्स अभी शुरू होगा'

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो कुछ हमने किया है. उसकी गति और विस्तार भी बढ़ाएंगे, गहराई और उचाई भी होगी. इस संकल्प को पूरा करेंगे. 

    राज्यसभा में बोले पीएम मोदी - 'ये 10 साल का काम का ऐपेटाइजर है, मेन कोर्स अभी शुरू होगा'
    PM Modi in Rajya Sabha | internet

    पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव 10 वर्ष की सिद्धियों पर मुहर है. भविष्य के संकल्पों के लिए भी देश की जनता ने हमें चुना. देश की जनता का एक मात्र भरोसा हम पर होने के कारण आने वाले सपनो को सिद्ध करने के लिए हमें अवसर दिया. 

    अर्थव्यव्सथा में हुआ सुधार 

    पिछले 10 वर्षों में अर्थव्यवस्था 10वें नबर से 5 वें नंबर पर पहुंची है. जैसे-जैसे नंबर निकटता की स्थिति पर पहुंचता है तो चुनौतियां भी बढ़ती है. कोरोना महामारी के बावजूद भी हम हमारे देश की अर्थव्यवस्था को 10 नंबर से आज विश्व में 5 नंबर पर पहुंचाने में कामियाब हुए हैं. इस बार देश की जनता ने 5 नंबर से  3 नंबर की इकोनॉमी तक पहुंचाने के लिए जनादेश दिया है. 

    विश्व के टॉप तीन में पहुंचाएंगे इकोनॉमी 

    पीएम मोदी ने कहा कि 3 नंबर की इकोनॉमी पर पहुंचाने के लिए जनता ने जनादेश दिया है. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व के टॉप 3 में पहुंचा कर रहेंगे. 

    यह तो होने ही वाला है

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां कुछ लोग ऐसे उपस्थित है जो यह मानते हैं कि इसमें ऐसा क्या है यह तो होने वाला है. यह अपने आप हो ही जाएगा. लेकिन यह लोग ऐसे है जिन्होंने ऑटो पायलेट मोड, रिमोट पायलट पर सरकार चलाने का अनुभव है. इसलिए कुछ करने धरने में विश्वास नहीं करते बस इंतजार करना जानते हैं. लेकिन हम परिश्रम में कमी नहीं रखते. 

    10 वर्षों में जो किया उसकी गति बढ़ाएंगे

    पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो कुछ हमने किया है. उसकी गति और विस्तार भी बढ़ाएंगे, गहराई और उचाई भी होगी. इस संकल्प को पूरा करेंगे. 

    देश वासियों से मैंने कहा था 

    पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय में मैंने देशवासियों से कहा कि हमने 10 साल जो काम किया उसके हिसाब से यह ऐपेटाइजर है, मेन कोर्स अभी शुरू होगा (अभी असली काम होना बाकी है).

    यह भी पढ़े: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस का किया धन्यवाद, कहा- 'एक तिहाई सरकार' की उनकी भविषयवाणी सच हुई

    भारत