अपराधों की बढ़ती हुई घटना को देखकर एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, CM ने आज बुलाई गृह विभाग की बैठक

    हरियाणा में बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. इस संबंध में CM नायाब सिंह सैनी ने मंगलवार को गृह विभाग की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में हरियाणा सचिवालय में शाम को होगी

    अपराधों की बढ़ती हुई घटना को देखकर एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, CM ने आज बुलाई गृह विभाग की बैठक
    अपराधों की बढ़ती हुई घटना को देखकर एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, CM ने आज बुलाई गृह विभाग की बैठक- फोटोः ANI

    हरियाणाः हरियाणा में बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. इस संबंध में CM नायाब सिंह सैनी ने मंगलवार को गृह विभाग की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में हरियाणा सचिवालय में शाम को होगी, जिसमें सीएम नायब सैनी, गृह सचिव, डीजीपी और पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

    अपराध स्थिति की समीक्षा की जाएगी

    इस बैठक के अंदर अपराध की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. राज्य में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला लगातार सरकार को अपराधों पर काबू पाने में असफल बता रहे हैं.

    इसके बाद इनेलो नेता रामभगत गुप्ता को धमकाया गया। अगले दिन भीम ऑटो मोबाइल और गोयल तिरपाल हाउस के मालिक से 2-2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। इन मामलों में अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, पलवल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में लगातार हत्याएं हो रही हैं। पुलिस अभी तक बदमाशों को क्यों नहीं पकड़ पाई है? पुलिस को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, यह भी एक बड़ा सवाल है।

    यह भी पढ़े: राहुल गांधी को अनिल विज का खुल्ला चैलेंज, बोले- अंबाला में उनके मुकाबले लड़ें चुनाव, भ्रम हो जाएगा दूर

    भारत