राहुल गांधी को अनिल विज का खुला करो चैलेंज, बोले- अंबाला में उनके मुकाबले लड़ें चुनाव, भ्रम हो जाएगा दूर

    अयोध्या में विपक्ष की जीत के बाद से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी सत्ता पक्ष को चैलेंज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस संबंध में राहुल गांधी का कहना है कि इस बार गुजरात में भी उनकी जीत होगी.

    राहुल गांधी को अनिल विज का खुल्ला चैलेंज, बोले- अंबाला में उनके मुकाबले लड़ें चुनाव, भ्रम हो जाएगा दूर
    राहुल गांधी को अनिल विज का खुल्ला चैलेंज- फोटोः ANI

    हरियाणाः अयोध्या में विपक्ष की जीत के बाद से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी सत्ता पक्ष को चैलेंज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस संबंध में राहुल गांधी का कहना है कि इस बार गुजरात में भी उनकी जीत होगी. वहीं इस बयान को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा चैलेंज दिया है.

    राहुल गांधी को दिया चैलेंज

    हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने राहुल गांधी को चैलेंज देते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने आप को ज्यादा पॉपुलर नेता समझते हैं. वह अंबाला में विधानसभा का चुनाव मेरे मुकाबले लड़करके दिख ले. उन्हें अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा. विज ने चैलेंज करते हुए कहा कि "कानूनों में बदलाव कर मुख्यमंत्री का चुनाव अमरीकन स्टाइल में हो सकता है तो मेरे मुकाबले में लड़े, तब अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा.

    अधिक वोट से फेल हुए राहुल गांधी

    अनिल विज ने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में राहुल गांधी पहले से अधिक वोट लेकर के फेल हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से अधिक वोट मिले हैं. इसलिए उन्हें गलतफहमी हो गई है कि वह देश के बड़े नेता बन गए हैं और बहुत ही लोकप्रिय हो गए हैं. लेकिन अगर उन्होंने अपनी लोकप्रियताचेक करनी है तो कानूनों में बदलाव कर अमरीकन स्टाइल में मुख्यमंत्री का चुनाव हो सकता हो तो उसके मुकाबले चुनाव लड़ कर देख ले, अपनी लोकप्रियता का पता चल जायेगा.

    हाथरस हादसे पर बोले विज

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हालही में हाथरस में हुई भगदड़ मामले में सीएम योगी से अपील की थी. इस पर जब पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से बातचीत कर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हाथरस में जो हादसा हुआ है. हमारी सरकार उसमें काफी गंभीर है. इसमें जांच के लिए कमेटी भी बना दी गई है. वहीं मुआवजा राशि बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि राज्यों ने तय किया हुआ है वो वही होगा और सभी का एक ही होता है.

    यह भी पढ़े: Haryana के पंचकुला में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित हुई स्कूल बस, 40 बच्चे हुए घायल

    भारत