Sikandar Teaser: बर्थडे पर फैंस को तोहफा देंगे सलमान खान, फिल्म 'सिकंदर' को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट

    सलमान ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म का टीजर उनके जन्मदिन 27 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

    Salman Khan first look from A R Murugadoss film Sikandar out on his birthday eve
    बर्थडे पर फैंस को तोहफा देंगे सलमान खान | Photo: Instagram/Salman Khan

    मुंबई: सलमान खान के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनकी आगामी फिल्म 'सिकंदर' के निर्माताओं ने प्रोजेक्ट से उनके फर्स्ट लुक को शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है.

    पोस्टर में सलमान भाला लिए हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे फैंस को उनके दमदार रूप की झलक मिलती है. हालांकि, उनका पूरा चेहरा आंशिक रूप से छिपा हुआ है.

    सलमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

    सलमान ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म का टीजर उनके जन्मदिन 27 दिसंबर को जारी किया जाएगा. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित 'सिकंदर' एक्शन, ड्रामा और इमोशन का भरपूर मिश्रण करने वाली एक शानदार फिल्म होने का वादा करती है. यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है.

    सलमान ने 'सिकंदर' के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी

    कुछ महीने पहले सलमान ने 'सिकंदर' के सेट से एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में सलमान हल्के नीले रंग की शर्ट पहने हुए पास की स्क्रीन पर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक मुरुगादॉस भी उनके साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    सलमान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "टीम सिकंदर के साथ ईद 2025 का बेसब्री से इंतजार है. साजिद नाडियाडवाला और मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर सिनेमाघरों में ईद 2025 पर रिलीज होगी."

    रश्मिका मंदाना भी आएंगी फिल्म में नजर

    मई 2024 में प्रोडक्शन हाउस ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर घोषणा की कि रश्मिका मंदाना फिल्म में सलमान के साथ अभिनय करेंगी.

    रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "आप लोग मुझसे लंबे समय से अपडेट मांग रहे थे, और यह रहा अपडेट. सरप्राइज!! मैं सिकंदर का हिस्सा बनकर वाकई आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं."

    ये भी पढ़ेंः देश में 'मेक इन इंडिया' पहल की बड़ी उपलब्धि, भारत का रक्षा निर्यात 2023-24 में 32.5 प्रतिशत बढ़ा

    भारत