Happy Birthday Sai Pallavi: साउथ सिनेमा की जाने-मानी अभिनेत्रियों में से एक साई पल्लवी तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. साई पल्लवी अपनी शानदार अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं और जनता के बीच उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह हमेशा अपरंपरागत स्क्रिप्ट (unconventional script) चुनने के लिए चर्चा में रही हैं जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाती हैं.
यह भी पढ़े: Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए राहत के दिन आए, बादल छाए रहने के साथ तापमान में गिरावट रहने के आसार
अल्फोंस पुथ्रेन की सुपरहिट फिल्म प्रेमम से अपनी शुरुआत करने वाली साई पल्लवी ने काली, मारी 2, लव स्टोरी, श्याम सिंघा रॉय और गार्गी जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है. चूंकि खूबसूरत साईं इस साल अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं, आइए उनकी आगामी फिल्मों पर एक नजर डालें.
Sai Pallavi: आगामी फिल्में
'रामायण'
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, 'रामायण' में अभिनेता रणबीर कपूर भगवान राम की मुख्य भूमिका में होंगे, और साईं पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी. हालांकि फिल्म के बारे में अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है, आपको बता दें की सई और रणबीर के अलावा लारा दत्ता और अरुण गोविल भी अहम भूमिका निभाएंगे. उम्मीद है कि यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'थंडेल'
चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित, 'थांडेल' में नागा चैतन्य के साथ साई पल्लवी हैं. कहानी 2018 की घटना से प्रेरित है जब आंध्र प्रदेश के मछुआरों को पाकिस्तान में ले जाया गया और हिरासत में ले लिया गया. फिल्म के दिसंबर 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है.
'अमरन'
मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक, इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन के साथ मुख्य भूमिका में साई पल्लवी हैं. घटनाएं 2014 में कश्मीर के शोपियाँ में खोज अभियान और आतंकवादी हमले के इर्द-गिर्द घूमती हैं. अमरन इस साल सितंबर में रिलीज होने वाली है.
साई पल्लवी में था डांस का जुनून
साई पल्लवी एक जानी-मानी एक्ट्रेस है. अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. एक्ट्रेस के अंदर बचपन से ही डांस का जुनून था. आपको बता दें की ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि साई पल्लवी ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस भी काम किया है. एक्ट्रेस साल 2005 में तमिल मूवी Kasthuri Maan में नजर आईं. आपको बताम दे की साई पल्लवी ने मेडिकल की पढ़ाई भी की है.
यह भी पढ़े: 'मिस्टर और मिसेज माही' का पोस्टर रिलीज, राजकुमार राव और जाहन्वी कपूर की दिखी दमदार झलक