अयोध्याः 11 जनवरी 2025 का दिन भगवान राम के भक्तों के लिए बहुत खास है, क्योंकि इस दिन अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का पहला वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा. इस शुभ अवसर पर भारत के कई बड़े संत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. यह भव्य आयोजन तीन दिन तक चलेगा, जो 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक होगा.
इस समारोह की शुरुआत रामलला के अभिषेक से होगी, जो भक्तों के लिए अत्यंत शुभ और आध्यात्मिक महत्व रखता है. इसके बाद, रामलला की महाआरती दोपहर लगभग 12:20 बजे होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इस आयोजन के दौरान कई विशेष कार्यक्रम और पूजा विधियां आयोजित की जाएंगी, जो इस पावन अवसर को यादगार बनाएंगी.
11 जनवरी 2025 राम मंदिर में कार्यक्रमों की पूरी लिस्ट
1. यज्ञ मण्डप (मंदिर परिसर)
शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र (सुबह 8-11 बजे और दोपहर 2-5 बजे)
6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, आदि का पाठ
2. मंदिर भूतल पर कार्यक्रम
राग सेवा (3-5 बजे)
बधाई गान (6-9 बजे)
3. यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर
संगीतमय मानस पाठ
4. अंगद टीला
राम कथा (2-3:30 बजे)
मानस प्रवचन (3:30-5 बजे)
सांस्कृतिक कार्यक्रम (5:30-7:30 बजे)
भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातःकाल से)
ये भी पढ़ेंः Lal Bahadur Shastri Death Anniversary 2025: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप