People Nearby launching on whatsapp
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल करोड़ो यूजर्स द्वारा किया जा रहा है. ऐप को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी आए दिन फीचर अपडेट करती रहती है. अब जल्द ही यूजर्स को नया अपडेट मिलने वाला है. इसे People Nearby के नाम से जाना जा सकता है.
What Is People Nearby Feature
अपकमिंग फीचर की जानकारी हमेशा की तरह कंपनी की हलचल पर निरंतर नजर बनाई हुई कंपनी WABetainfo ने दी है. आप अगर ऐप पर ढेरों फाइल्स को ट्रांसफर करते हैं, तो यह फीचर आपके काफी काम आने वाला है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.9.22: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 19, 2024
WhatsApp keeps working on a file sharing feature with people nearby, and it will be available in a future update!https://t.co/Ol1xIKYc02 pic.twitter.com/YRaHLb2eVf
How People Nearby works
इसके काम करने को लेकर अगर बात की जाए तो बता दें कंपनी ने इसे इस तरह से डेवलप किया है कि आप इसकी मदद से बिना सामने वाले व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना ही उसके साथ फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं. शायद इसे सुनकर 90’s के शेयरइट जैसे प्लेटफॉर्म की याद आई होगी. हालांकि आपकी प्राइवेसी में किसी भी तरह का खलल नहीं पड़ने वाला है. साथ ही आप आसानी से अपने कार्यों को भी पूरा कर लेंगे.
इन लोगों को रखना होगा ख्याल
आप अगर ऐसा सोच रहे हैं कि दिल्ली में बैठे किसी दोस्त को आप मुंबई बैठे दोस्त के साथ फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे वो भी इस फीचर की मदद से तो बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं. एक रेंज सेट की गई है. यानी जो भी व्यक्ति फाइल ट्रांसफर करने के समय आपके काफी नजदीग होगा उसके साथ फाइल्स को ट्रांसफर किया जा सकेगा. ऐसे में यह जानकारी तब आपके काफी काम आएगी जब आप आने वाले समय में इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे होंगे.
कई फीचर्स हुए लॉन्च
ऐप को बेहतर बनाने और उसमें और भी अधिक सुविधाओं को जोड़ने के लिए कंपनी लगातार ऐप को अपडेट करने में जुटी हुई है. इससे पूर्व भी कंपनी ने कई फीचर्स इस ऐप के साथ जोड़े हैं. जिसे अभी काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. इनमें स्टोरी पर लोकेशन ऐड, सिक्योरिटी के लिए चैट लॉक जैसे अद्भुत फीचर्स का लुत्फ इस समय काफी यूजर्स उठा रहे हैं. हालांकि people nearby फीचर कब तक ऐप में रोलआउट किया जाएगा. इस संबंध में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़े: वीडियो फॉर्मेट में बदलेगी तस्वीर, Microsoft ला रहा शानदार टूल, जानें कब होगा लॉन्च